पुल टूटने से मुंगेली संपर्क बंद से ग्रामीण परेशान
पुल टूटने से मुंगेली संपर्क बंद से ग्रामीण परेशान
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिले के बहुत से ऐसे गांव है जहां के सड़क बत्तर हो गयी है अनेक गांव सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन नही हो पा रहे है
उनमें से कुम्हारी, कुम्हरौली से मुंगेली पहुँच मार्ग है इस सड़क का निर्माण मुख्य्मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था पर पुल टूटने के बाद एक बार भी अधिकारी रोड का जायजा लेने नही पहुंचे है, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं टेकेदार जिनके कारण से टूटा हुआ पुल जैसे का तैसा है कुम्हारी के पास का पुल टूट जाने के कारण वाहन का आवागमन रुक गई है जिनके कारण ग्रामीणजन काफी परेशान है,
मुंगेली जिला के क्षेत्र के गांव का सड़क इतने बदतर हो चुका है कि प्रसव पीड़ा के दौरान हास्पिटल नही पहुँच पाते महिलाएं इसी कारण से सरकार के द्वारा दिए गए सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रहे ग्रामीण।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल से कोई भी वाहन का आना जाना नही किया जा सकता हैं इतना हालत खराब है ग्रामीणों को हो रही है यदि अचानक किसी रात में प्रसव पीड़ा महिला को सुविधाए उपलब्ध नही कराए जाए तो महिलाएं का जाने जा सकती है पुल टूटेने के कारण गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नही पहुच पाते है बिना ईलाज के तड़पते रहते है,जिससे अनेको बार यह घटना घटित हो चुकी है।
अनेक स्कुली बच्चे पढ़ने नही जा पाते है, मुंगेली स्कूल
फुल टूटने के कारण स्कूल वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं जिससे विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो रहा है
अनेक मवेशी पुल में गिर कर हुए घायल
गांव के अनेक मवेशिया पूल पार कर चारा चरने इधर उधर जाते है पर कई बार गाय बैल पुल से पर करते वक्त फिसल कर गिर जाते है जिससे पशु हो जाते है घायल।
कुम्हरौली के सरपंच प्रतिनिधि हीरा सिह बैस ने बताया कि काफी दिनों से पुल टूट चुका है जिनका जानकारी कलेक्टर को दिया जा चुका है पर अभी तक पुल का मरम्मत नही हो पाया है जिनके कारण ग्रामीणों को दिक्कते का सामना करना पड़ रहा है
पुल टूटने की जानकारी अभी मिला है शीघ्र ही उक्त स्थल को जांच कर समस्या का समाधान करने का तत्काल कार्यवाही किया जाएगा।
ए .एस राज
कार्यपालन अभियंता
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग मुंगेली