प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब पर जैजैपुर सदभावना भवन में सेमिनार
भाजपा के दिगज्ज नेताओं के साथ बुद्धिजीवी व्यक्तियों, युवाओं व आम नागरिक सामिल हुए सेमिनार में
विकास के सपनों को कैसे मिला आकार जानिये मोदी जी के 20 वर्षों का सार
PM मोदी के 20 वर्षों के सियासी जीवन को दिखाती है पुस्तक
MODI@20 DREMS MEET DELIVERY
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
जांजगीर/ जैजैपुर
दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ ( Modi @20: Dreams Meet Delivery ) का विमोचन हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी जी की 20 साल की राजनीति यात्रा व देश को विकास और उन्नति के चोंटी में पहुचने के लिए जो अपना जीवन समर्पण किये है उसे जन-जन तक पहुचने के लिए प्रदेश व जिले के भरतीय जनता पार्टी के दिग्गजों द्वारा जैजैपुर के सदभावना भवन में रखा गया सेमिनार, कार्यक्रम को आयोजन करने में जैजैपुर हंसल एकेडमी के डारेक्टर सुरेश साहू का रहा योगदान।
मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक कुल 21 अध्याय का एक संकलन है, जिसे देश की प्रतिष्ठित और अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हस्तियों ने लिखा है. इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है, जिन्हें भारत के हर प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और उनके साथ निकटता से बातचीत करने का गौरव प्राप्त था. इसलिए इस पुस्तक में पीएम मोदी को लेकर लताजी के विचार अद्वितीय ही माने जा सकते हैं. इस पुस्तक के पहले अध्याय “मोदी निर्विवादित यूथ आइकॉन क्यों हैं” में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से “मोदी मैजिक” की व्याख्या की है. सिंधु ने लिखा है कि कैसे प्रधानमंत्री ने ‘कैसे होगा से होगा कैसे नहीं की’ की सोच को बदला है. सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम किया है, वे सिंधु की इन टिप्पणियों में सच्चाई की पुष्टि कर सकते हैं. उन्होंने कभी किसी समस्या को एक समस्या के रूप में नहीं देखा, बल्कि देश में छिपी क्षमता को सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए अनुकूलित करने के अवसर के रूप में देखा है.
यह पुस्तक देश के जाने माने बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए लेखों का एक संकलन है।
मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ – विश्लेषणात्मक व अकादमिक, दोनों शैलियों का संग्रह है. विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं द्वारा साझा किए गए व्यक्तिगत आलेखों से युक्त है. इनमें राजनीति, खेल, कला, अर्थशास्त्र, लोकप्रिय लेखक, प्रौद्योगिकी, डेटा विज्ञान, चुनाव विज्ञान, स्वास्थ्य, निजी उद्यम, आध्यात्मिकता , राष्ट्रीय सुरक्षा, और कूटनीति शामिल हैं.
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मोदी@20 सेमिनार में बताया प्रधानमंत्री की देश हितैषी उपलब्धियाँ,
छत्तीसगढ़ व जांजगीर जिले के बीजेपी नेता (प्रदेश मंत्री) वो.पी. चौधरी जी, (प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक) निर्मल सिन्हा जी,(राष्ट्रीय प्रवक्ता) गुरु प्रकाश पासवान, (नगर पंचायत अध्यक्ष) सोनसाय देवांगन, (आयोजक हंसल एकेडमी डारेक्टर) सुरेश साहू, संयोजकगढ़:- कन्हैया गोयल, गोपी सिंह ठाकुर, धीरेंद्र योगी, (कथा वाचक) राजेन्द्र महाराज आदि सभी सेमिनार में उपस्थित रह कर मोदी जी की 20 साल की राजनीति यात्रा कर देश के लिए उपलब्धि बताया गया।
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र सभी बीजेपी क्षेत्रीय नेता कार्यक्रम में पहुचे हुए थे युवामोर्चा से लेके कॉलेज स्टूडेंट्स ,आम जनता, के साथ जिला अध्यक्ष भारती जनतापार्टी कृष्णकांत चन्द्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुखदेव खूंटे, छोटे लाल भारद्वाज, नीलकंठ सोनी ,सचिन सिंग, कीर्तन चन्द्रा, हरनारायण यादव ,भी हुए सामिल।