December 24, 2024

28 अगस्त को बंशीधर नगर में मनाया जाएगा सद्गुरु सदाफल देव जी का 135 में जन्म जयंती

28 अगस्त को बंशीधर नगर में मनाया जाएगा सद्गुरु सदाफल देव जी का 135 में जन्म जयंती

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को गढ़वा जिले के बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज नगर के गुरु भाइयों का विशेष बैठक संपन्न हुआ जिसमें ब्रह्मविद्या विहंगम योग के संस्थापक एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 135 वीं  जन्म जयंती कार्यक्रम मनाने की योजना तय की गई आगामी 28 अगस्त 2022 दिन रविवार को बंशीधर नगर स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के पवित्र परिसर में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि संस्थागत झारखंड प्रदेश के अन्न मंत्री श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा होंगे बैठक में उपस्थित संस्थान के राष्ट्रीय युवा प्रचारक प्रोफेसर अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया की परम पूज्य स्वामी जी न केवल अध्यात्म क्षेत्र के गुरु हैं बल्कि गुलाम देश भारत को आजादी दिलाने वाले एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भी थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता के लिए अपने देश के वीरों के लिए लक्ष्यदार भाषण प्रस्तुत किया जिसके बाद अंग्रेजो के द्वारा उन्हें दानापुर (बिहार) की जेल में डाल दिया गया परंतु उन्होंने कहा था की तुम मुझे कैद नहीं कर सकते भारत आजाद हो कर ही रहेगा और 28 जुलाई 1947 को उनके वंश में  दिव्य प्रभा के साथ एक बालक का जन्म हुआ जिनके जन्म लेते ही अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने कहा की अब यह देश जल्द ही स्वतंत्र हो जाएगा क्योंकि आज स्वतंत्र देव का अवतरण हो गया है और उसके कुछ ही दिन बाद 15 अगस्त 1947 को यह देश संपूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गया ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी और ब्रह्मविद्या विहंगम योग के संस्थापक परम पूज्य स्वामी जी का अवतरण भाद्र कृष्ण पक्ष चौठ सन् 1888 ई. को उत्तर प्रदेश बलिया जिला के पकड़ी गांव में हुआ पिता बाबा स्कम्भ मुनि एवं माता महारानी मुक्ति देवी के घर अवतारने वाले युग ऋषि के 135 वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया जाना है जिले के युवा प्रभारी ने सभी प्रखंडों के युवाओं को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का विशेष आग्रह किया है उक्त कार्यक्रम के दिन सुबह 10:00 बजे मुख्य बाजार होते हुए हनुमान मंदिर चौक तक अ अंकित श्वेत ध्वजा एवं पूरे बाजे के साथ अद्भुत शोभा यात्रा, दोपहर 12:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम एवं 3:00 बजे से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी गुरु भाई बहने एवं जिज्ञासु की उपस्थिति प्रार्थनीय है मौके पर विहंगम योग युवा परामर्श जिला इकाई गढ़वा गुलाब राम चंद्रवंशी, उदय गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय कुमार, उज्जवल श्रीवास्तव, प्रमोद, लक्की आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *