नवीन जिला सक्ति में भीम आर्मी ने किया राजस्थान सरकार का पुतला दहन
जालौर के मासूम शहीद इंद्र मेघवाल के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी की मांग करते हुए की नारेबाजी
सक्ति/राजस्थान के जालौर में एक दलित समुदाय के मासूम बच्चे को शिक्षक द्वारा मटके से पानी पीने के वजह से बेरहमी से पीटा गया पिटाई से मासूम बच्चे इंद्र मेघवाल की इलाज के दौरान जान से हाथ धोना पड़ा। जिससे आक्रोशित छत्तीसगढ़ भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के मार्गदर्शन से जिला सक्ति में राजस्थान जालौर की घटना शहीद इंद्र मेघवाल को न्याय व दोषियों की फांसी के मांग करते हुए नवीन जिला शक्ति आक्रोश प्रदर्शन करते हुए राजस्थान राज्य सरकार के कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया जिसमें उपस्थित भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप आजाद, मुकेश लहरे, पितांबर बंजारे ,भी निराला, निखिल चंद्र, भुवन रात्रे , गोविंदा रात्रे , खगेंद्र खटर्जी , सुनील लहरे, चमन बंजारे, कीर्तन भारद्वाज , जिसमें एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के साथियों का भी उपस्थिति रहा भीम आर्मी का समर्थन करने पहुंचे सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर छोटेलाल सिदार, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर, , अपने दल बल के साथ उपस्थित होकर सहभागिता निभाई।
अगर पीड़िता पक्ष के मांगों को राजस्थान सरकार जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो भीम आर्मी जगह-जगह चक्का जाम कर आंदोलन करने के लिए शासन प्रशासन को चेतावनी दी।