मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेंड्रा मरवाही:- 20 अगस्त 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह पैकरा ने आज अपने कार्यालय में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवाश्यक निर्देश दिए। उन्होंने हड़ताल की स्थिति में अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, कोविड वैक्सिनेशन, रूटीन वैक्सिनेशन पर चर्चा की। साथ ही लेप्रोसी हेतु जहां से ज्यादा केस निकल रहे है वहा सभी विभागों का सहयोग लेते हुए ग्रामो का सघन सर्वे हेतु निर्देशित किया। सीएमएचओ ने चिकत्सको को एमएलसी, पोस्टमार्टम, शॉक मैनेजमेंट, स्नेक बाइट मैनेजमेंट ट्यूबरक्यूलोसिस मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कराने हेतु निर्देशित किया।