जन्माष्टमी पर चिचबोड़, लिमोरा और बिरेतरा में हुए विविध आयोजन,जि.पं. सदस्य पुष्पेंद्र ने की शिरकत
जन्माष्टमी पर चिचबोड़, लिमोरा और बिरेतरा में हुए विविध आयोजन,जि.पं. सदस्य पुष्पेंद्र ने की शिरकत
*गर्वित मातृभूमि/बालोद:-* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिचबोड़, लिमोरा और बिरेतरा में ग्रामवासियों तथा जन्माष्टमी आयोजन समितियों द्वारा विविध प्रकार के आयोजन किए गए।इन ग्रामों के विभिन्न कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ग्राम बिरेतरा के पंडाल में राधाकृष्ण की झांकियां सजाई गई थी जहां ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ उमड़ी वहीं शाम को वहाँ रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष तिलक देशमुख,पूर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद,उपसरपंच कृपाराम निषाद,गौठान समिति अध्यक्ष तिलोचन रजक,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुकेश रजक,हीरालाल साहू, महेंद्र निषाद,टोमन निर्मलकर,मुकेश गेंड्रे, लोकेश जोशी,महेंद्र निर्मलकर, दानिराम रजक,तामेश्वर विश्वकर्मा,बालकरण रजक एवंहेमंत निषाद शामिल रहे। ग्राम लिमोरा में कोसरिया यादव समाज के तत्वावधान में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर आयोजन समिति से जुड़े समाज के लोगों ने जोरशोर से तैयारी की थी।पंडालों में राधाकृष्ण की मनोहर झांकियां सजी थी तथा कीर्तन,भजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम चिचबोड़ में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया और समिति द्वारा दही हांडी का आयोजन किया गया और सायंकालीन रामनाम सप्ताह का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान आमजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म असामाजिक तत्वों का विनाश करने के लिए हुआ था। हर आदमी का कर्तव्य है कि समाज में असामाजिक तत्वों को पनपने ना दें। आप सबने एकता की एक मिसाल कायम किया है जिसे बरकरार रखना होगा जिससे ग्राम का विकास बिना किसी भेदभाव के पूर्ण हो सकें। इस दौरान लिमोरा के कार्यक्रम में जनपद सदस्य ममता चंद्राकर, सरपँच सरोज साहू,उपसरपंच योगेंद्र चंद्राकर,नीलकंठ पटेल,गिरिजाशंकर अग्निहोत्री, तुन्नालाल चंद्राकर,मंगल साहू, चिंताराम,चंद्राकर, ईश्वर निषाद,मनहरण सिन्हा, बेनीराम यादव ,धनेश साहू, गिरधर यादव तथा चिचबोड़ के कार्यक्रम में तेजराम जनपद सदस्य, लालजी साहू,सरपंच मेश्राम,श्यामलाल साहू सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।