December 24, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर व एकलव्य पब्लिक स्कूल में श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया

सरस्वती शिशु मंदिर व एकलव्य पब्लिक स्कूल में श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा/नारायणपुर:- ग्राम नारायणपुर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर व एकलव्य पब्लिक स्कूल में श्रीं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जहां लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए एक महान आदर्श है। बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए कि किस प्रकार श्री कृष्ण बाल अवस्था में भी कृष्ण ने असुरों का नाश कर समाज को अराजकता कठिनाइयों से बचाने का प्रयास किया है। इस प्रकार सभी बालक का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने समाज व देश के उत्थान, विकास के लिए कार्य करें, सामाजिक हित को हानि पहुंचाने वाले शक्तियों का विरोध करें। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर व एकलव्य पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मटका फोड़, डांडिया नृत्य, दही हांडी लूट में भाग लेकर इस पर्व को ओर उत्साह पूर्वक के साथ मनाया। जहां छोटे-छोटे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने में लगीं रहीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *