December 23, 2024

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति संसार के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली है :- योगेश तिवारी  

भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति संसार के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली है :- योगेश तिवारी  

ग्राम नेवनारा चंडी मंदिर, बूढ़ा जौंग व बहिंगा करही में आयोजित दही लूट प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम नेवनारा  चंडी मंदिर, बूढ़ा जौंग व बहिंगा करही में आयोजित दही लूट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में विजेता दल को पुरस्कार वितरण किया । सर्वप्रथम विधि विधान से श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान किसान नेता ने भगवान श्री कृष्ण से क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया । ग्राम बहिंगा करही युवा विकास समिति के तत्वावधान में कुर्सी दौड़, दही लूट, मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई । मटकी फोड़ प्रतियोगिता में गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर उत्साही ग्रामीण व युवा भगवान श्री कृष्ण की जयकारा लगा रहे थे ।  वही भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर भक्त झूम रहे थे । 

भगवान श्री कृष्ण के चरणों में बसा है सारा संसार

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मुरली मनोहर, बाल गोपाल, कान्हा, रास बिहारी और न जाने कितने नाम और उनकी उतनी ही लीलाएं, भगवान कृष्ण की यही तो महिमा है । भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति संसार के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली है ।  भगवान के तमाम स्वरूपों के साथ उनके चरण कमल की अपनी अलग महिमा है । भगवान कृष्ण के चरणों में सारा संसार बसा हुआ है । भगवान श्री कृष्ण के चरण कमलों में अपनी आस्था और विश्वास रखता है, जीवन में उसे सभी सुखों की प्राप्ति होती ।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ग्रामीण रहे उपस्थित

ग्राम नेवनारा चंडी मंदिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय तिवारी, रोहित साहू, तोषण वर्मा, राजेश वर्मा, तोरण नायक, मदन सिन्हा, मनोज तिवारी, सालिक साहू, शिरीष शर्मा, हर्षवर्धन तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, विजय सिन्हा, सुरेश पटेल, बूढ़ाजौंग के मंदिर के आचार्य ओम प्रकाश शर्मा, यशवंत शर्मा, पंच समारू यादव, गोपी साहू, गोकुल साहू, दुखीत साहू, सुदर्शन मांझी, पुष्पा निषाद, सरस्वती साहू, युवा गणेश समिति के सदस्य, ग्राम बहिंगा के कार्यक्रम में जगदीश दास वैष्णव, युवा विकास समिति के सदस्य वेद प्रकाश वैष्णव, लेखराम निषाद, देवशरण साहू, ओंकार साहू, ईश्वर निषाद, भारत निषाद, देवेंद्र राजपूत, जय किशन साहू, महावीर ध्रुव, केशव मिर्जा, टिकेश्वर राजपूत, गणेश साहू समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *