December 23, 2024

35 पाव अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 01 आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार


अप०क० 328/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कारवाही ।

जांजगीर/ बलौदा

दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि दिनांक 19.08.2022 को अवैध शराब बिकी पर वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेश पर थाना बलौदा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिससे मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर महेन्द्र साहू निवासी करमंदा अपने कब्जे में अवैध शराब रखा है कि सूचना को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय् श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) एंव पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के दिशा निर्देश रेड कार्यवाही किया गया आरोपी महेन्द्र साहू पिता स्व भौदत्य उम्र 50 वर्ष सा० करमंदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा (छ०ग०) के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन मंदिरा तथा 10 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कुल जुमला 35 पाव शराब किमती 3200 रूपये कब्ज में बिक्री हेतु रखना पाये जाने से गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर उक्त आरोपी को दिनांक 19.08.2022 विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.08.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार, सउनि संजय शर्मा, म०आर० करूणा खैरवार, आर0 अमन राजपूत, संतोष रात्रे, हेमंत साहू, मो० शहबाज, रामभरोस कश्यप, उमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *