सद्भभावना दिवस राजीव गांधी की जयंती के मौके पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने दी
सद्भभावना दिवस राजीव गांधी की जयंती के मौके पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने दी
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, जरूरतमंदों को दिए रेनकोट और छाता
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की आज जयंती है । पूरा देश इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है । साथ ही हर कोई आज राजीव गांधी और उनके द्वारा किये गए कार्य को याद कर रहा है । बिलाईगढ़ विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज सरसींवा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर फल दुकानो एवं जरूरतमंद लोगों को छाता एवं रेनकोट वितरण किया । आपको बताते चले कि बरसते बारिश के बीच चंद्रदेव राय लोगों के बीच पहुँचे और जरूरतमंदों को छाता और रेनकोट भी दिया । लोगों ने विधायक द्वारा किये गए इस कार्य की खूब सराहना की । बुजुर्गों ने कहा कि जो काम अपने समय में राजीव गांधी जी किया करते थे वही काम अब चंद्रदेव राय कर रहे हैं ।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा पंकज चंद्रा, जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, गोपाल पांडे, रामलाल केसरवानी, पूरी राम साहू, कपूर चंद अग्रवाल, परमानंद साहू, डॉ दिलीप अनंत, ललित साहू, विनोद रात्रे, छत्रसाल साहू, यादराम हिरवानी, उत्तरा साहू, पीर खान, केशव साहू, राजेश पटेल, अहमद खान, सुनील यादव, रामकुमार साहू, प्रमोद जायसवाल, जंभेश्वर बंजारे, कामता साहू, राजेश साहू, डेविड वर्मा, किशन बंजारे, विनोद जयसवाल,अमरनाथ साहू एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।