हमर तिरंगा यात्रा आज ग्राम पंचायत पवनी में निकाला गया
हमर तिरंगा यात्रा आज ग्राम पंचायत पवनी में निकाला गया
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- हमर तिरंगा यात्रा पवनी संकुल बालक कन्या के अगुवाई में शाला मैदान से संयुक्त रूप से सभी स्कूल के बच्चों के द्वारा एक साथ प्रभात फेरी निकाला गया ।कन्या शाला व शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा भारत माता छत्तीशगढ़ महतारी का वेश मुख्य आकर्षण रहा भारत माता तिरंगे झंडे की जयकारा के साथ रैली का जगह जगह पुष्प वर्ष के साथ श्रीफल ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भब्य सम्मान कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप संकुल बालक प्रभारी श्री बी एल चंद्राकर प्राचार्य कन्या संकुल प्रभारी श्री एस एल रात्रे प्राचार्य श्री पी आर साहू श्री एन के चेलक प्रधान पाठक मूलचंद साहू प्रधान पाठक श्री प्रकाश साहू प्रधान पाठक। श्रीमती चंद्रिका साहू प्रधान पाठिका और शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य त्रिलोचन साहू जे एम के संचालक श्री राकेश साहू सहित सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं इस ऐतिहासिक रैली में उपस्थित रहे ।उक्त कार्यक्रम में श्री कोमल साहू समन्वयक कन्या व श्री रामलाल साहू समन्वयक बालक पवनी का उलेखनीय योगदान रहा।