December 24, 2024

राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजनान्तर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम संपन्न

राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजनान्तर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम संपन्न

जिले के 144069 किसानो के खाते में 10413.10 लाख रूपये अंतरित हुए

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- 20 अगस्त 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय एवं गोधन न्याय योजना के तहत् बेमेतरा जिले के 01 लाख 44 हजार 069 किसानों के बैंक खाते में द्वितीय किश्त की राशि 10413.10 लाख रूपए का अंतरण किया। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के एनआईसी कक्ष में किया गया।मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों को यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021 के लिए आदान सहायता की द्वितीय किश्त के रूप में प्रदाय की गई । कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के किसान भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे इनमे ग्राम पंचायत बहेरा निवासी श्री ऋषि कुमार वर्मा एवं ग्राम पंचायत लोलेसरा निवासी बहल राम वर्मा ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से बातचीत की और आभार व्यक्त किया ।

 इस अवसर पर सांसद श्री राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहितकारी योजनाओं की सराहना की है। श्री राहुल गांधी ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त और गोधन न्याय योजना की राशि के हितग्राहियों के खाते में अंतरण कार्यक्रम के लिए भेजे अपने शुभकामना संदेश में छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत किसानों, पशुपालक ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व- सहायता समूह के खातों में राशि का अंतरण किया |

    श्री राहुल गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मैं समावेशी समाज के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करने की दिशा में अथक प्रयास करने के लिए सराहना करना चाहता हूं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। छोटे किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों या महिलाएं, समाज के हर वर्ग को हमारे जन-समर्थक एजेंडे से फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि एक समाज को तभी बदला जा सकता है जब वह अपने सबसे कमजोर सदस्यों को सशक्त बनाए। 

           इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम डी मानकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर के वारे,  सहित जिले के किसान उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *