रस्साकशी में जोर आजमाइश- जीत गई जिला पंचायत सदस्य मीणा की टीम
रस्साकशी में जोर आजमाइश- जीत गई जिला पंचायत सदस्य मीणा की टीम
गर्वित मातृभूमि/ बालोद/गुरुर:- ये रोचक तस्वीर ग्राम पंचायत बोहारडीह की है। जहां पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों के बीच भी राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा रस्साकशी की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें एक टीम महिलाओं की ओर से जिला पंचायत सदस्य मीणा सत्येंद्र साहू तो दूसरी टीम पुरुषों की ओर से प्रभात धुर्वे जनपद अध्यक्ष गुरुर शामिल हुए। दोनों की ओर से जमकर दम लगाया गया। जीतने की कोशिश की गई लेकिन अंततः जीत नारी शक्ति की हुई। मीणा की टीम ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस दौरान महिला और पुरुषों दोनों की ओर से रस्सी खींचने के लिए जोर आजमाइश आकर्षण का केंद्र रहा। ग्राम पंचायत बोहारडीही में शासन के योजना के तहत युवा मितान क्लब के द्वारा खेल कूद का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें जिला पंचायत सभापति मीणा सत्येंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे, सरपंच दीपक कुमार, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अशोक एवं सदस्य और समस्त ग्रामीण जन ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया।