ईश्वर के भरोसा सरकारी स्कुल मनियारी
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा / से दुर्गम दास की रिपोर्ट
शिक्षा के स्तर से बेखबर ब्लाक शिक्षा अधिकारी। शिक्षक उठा रहे हैं स्थानीय पर्व का फायदा बिना सरकारी आदेश के कर देते हैं छुट्टी महिलाओं से जुड़ी पर्व पर पुरुषों शिक्षक मना रहे छुट्टी दिन में मात्र एक ही विषय की हो पाती है पढ़ाई बच्चों ने बताई अपनी पीड़ा दो शिक्षक के भरोसे मनियारी स्कुल बच्चे स्वयं करते पढ़ाई कब होती है बेड़ा पर पूरा मामला बेमेतरा जिला की ब्लॉक बेरला विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम मनियारी के शासकीय मिडिल स्कूल का है। जहां 2 शिक्षकों के भरोसे बच्चों की पढ़ाई।स्कूली बच्चे स्वयं का स्तर सुधारने के लिए अपनी पढ़ाई करते हैं। दो शिक्षक हैं विद्यालय में जिनके भरोसे में 66 बच्चों का भविष्य दो शिक्षक के हाथों में। गौरतलब हो कि दो शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई भला सम्भव कैसे हो सकता है एक बड़ा सवाल? जबकि एक शिक्षक को संकुल समन्वयक दुर्गादास चेलक को जिम्मेदारी दी दूसरा प्रधान पाठक प्रसन्ना कुमार राजपूत जिसे विभागीय काम काज में समय व्यतीत हो जाता है। देखना यह होगा आखिर कार गनियारी स्कूल में कब तक पर्याप्त शिक्षक बच्चों की पढ़ाई करने मिल पायेगा या फिर बस कागजो का पोथा के ढेर बनकर स्कुली बच्चों का भविष्य दबा दिया जायेगा सवाल सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर पर उठ रहा है।