नवलपुर बेमेतरा में राज्य स्तरीय विशाल सतनामी कवि सम्मेलन
नवलपुर बेमेतरा में राज्य स्तरीय विशाल सतनामी कवि सम्मेलन
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- दिनांक 20/08/2022 दिन शनिवार को संत गुरुघासी दास जी के द्वितीय पुत्र वीर प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी के217 वीं जयंती के अवतर पर ‘समस्त ग्रामवासी नवलपुर एवं सतनामी साहित्यकार बेमेतरा के सहयोग से बेमेतरा जिला में पहली बार राज्य स्तरीय विशाल कवि सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के प्रतिभागी कवि ,कवयित्री ,साहित्यकार व कलमकार उपस्थित होंगे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-श्री मंगत रविंद्र(महाकाव्यकार व वरिष्ठ साहित्यकार) अध्यक्षता- मा. श्री ज्ञानी लहरे( वरिष्ठ साहित्यकार व संरक्षक) विशिष्ट अतिथि – मा. श्री अनिल भतपहरी (सचिव सतनाम साहित्य प्रकोष्ठ प्रगतिशील सतनामी समाज छतीसगढ़) रहेंगे जिसमें प्रदेश भर के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें विशेष रूप से 21 कलमकारों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा यह जानकारी मणिशंकर दिवाकर के अनुसार ।