December 23, 2024

ब्राह्मण महासभा ने सैकड़ों विप्र बंधुओं के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड को सौंपा ज्ञापन पत्र

ब्राह्मण महासभा ने सैकड़ों विप्र बंधुओं के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड को सौंपा ज्ञापन पत्र
भाजपा नेता प्रीतम लोधी पर प्रशासन शीघ्र करे कड़ी कानूनी कार्रवाई सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम कर रहा है भाजपा नेता प्रीतम लोधी ,

आदित्य द्विवेदी, भिंड

गर्वित मातृभूमि/भिण्ड:- आज ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बाबा भगवान दास सैंथिया जी के नेतृत्व में भिंड पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम डी एस पी हेडक्वार्टर श्री अरविंद साह को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया ,उक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की विगत दिवस शिवपुरी जिले के खरे में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रीतम लोधी के द्वारा अपने भाषणों मैं मंच से ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला करते हुए कहा था कि ब्राह्मण बेवकूफ बनाकर भागवत कथा कराते हैं ,और सुंदर महिलाओं को देखकर उनके घर खाना खाने के लिए बोलते हैं देसी घी पकवानों से भोजन की बोलते हैं इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने यह भी कहा था कि पंडित जी बैठेंगे ऊंची जगह पर और तुम सब लोग नीचे बैठोगे , उन्होंने आगे कहा कि प्रीतम लोधी जातिवाद अलगाववाद एवं वेमनुष्यता की गंदी राजनीति कर रहा है ,तथा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का कृत्य कर रहा है उन्होंने आगे कहा प्रीतम लोधी ने समाज में भेदभाव करके जाति विशेष के लोगों को अपमान करने का काम किया है, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी के द्वारा सभा में मंच पर अशोभनीय अमर्यादित व अपमान कारी वक्तव्य देकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है, उन्होंने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज सनातनी धर्मावलंबियों कथावाचकों व धर्म प्रचारक तथा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अत्यंत छुब्दकारी अपमान जनक अमर्यादित व चारित्रिक हनन करने करने वाली शब्दावली का प्रयोग किया है ,जो कि बहुत ही घृणित एवं निंदनीय है उन्होंने आगे का भाजपा नेता प्रीतम लोधी जो पूर्व से ही आपराधिक क्रिमिनल रहा है तथा जिसके ऊपर ग्वालियर चंबल संभाग के कई थानों में आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध रहे हैं, इसके बाद समाज के वरिष्ठ पंडित माधोराम शर्मा ने कहा कि प्रीतम लोधी मंच से कह रहा था कि ब्राह्मण 9 दिन तक लोगों को पागल बनाता है ब्राह्मण गेहूं चावल दूध दही मट्ठा फल दान आदि मांगता है ब्राह्मण सुंदर स्त्रियों को देखकर उनके घर भोजन करने जाता है इस तरह प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लालची लोभी चरित्रहीन एवं जनता को बेवकूफ बनाने वाला ठहराने की कुचेष्टा की है जिसके सार्वजनिक कथन से ब्राह्मण समाज का घोर अपमान हुआ है ,और जनमानस में उनके प्रतिकूल भावनाएं बनने की आशंका है ब्राह्मण समाज प्रीतम लोधी के इस कृत्य से बेहद आहत एवं आक्रोशित है स्पष्ट रूप से उसका यह कृत्य सभी समाज के वर्गों में शत्रुता घृणा नफरत एवं वेमनुष्यता पैदा करने का है जो कि एक दंडनीय अपराध है प्रीतम लोधी एक आदतन एवं खतरनाक किस्म का अपराधी भी रहा है और उसने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है ,अतः ज्ञापन के माध्यम से हम सब विप्र बंधु यह मांग करते हैं, कि ऐसे खतरनाक और समाज घातक आदतन अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए तथा हम यही मांग करते हैं कि भाजपा सरकार तत्काल प्रभाव से ऐसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कृत्य करने वाले प्रीतम लोधी पर निष्कासन की शीघ्र कार्रवाई करें तथा ऐसे कृत्य करने वाले भाजपा नेता को तत्काल पुलिस प्रशासन हिरासत में ले ,और कानूनी दंडात्मक कार्रवाई करें ,अन्यथा संपूर्ण मध्यप्रदेश का ब्राह्मण समाज आगामी समय पर सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा इस अवसर पर ,पंडित माधोराम शर्मा,अनिल भारद्वाज,ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता मुकेश दीक्षित ,डॉ जगदंबा प्रसाद,रामप्रकाश दाड़ी, नमो नारायण दीक्षित ,रमेश चौधरी, माताप्रसाद सैंथिया,सुनील कांकर,बृजेश चौधरी, अनिल बोहरे, भारत भारद्वाज ,संदीप मिश्रा ,अशोक चौधरी ,मनीष देपुरिया ,दीपक चौधरी,सुनील चौधरी, कृपा शंकर शर्मा,अजीत अवस्थी उपेंद्र राजोरिया, अर्पित मुदगल, रामकुमार पुरोहित ,सौरभ बोहरे,एड जगदेव तिवारी , विक्रम उपाध्याय,गोलू तिवारी, आशुतोष शर्मा ,अजय शर्मा ,मनोज शर्मा, अमन त्रिपाठी राजीव उपाध्याय ,देवेश शर्मा अध्यक्ष परशुराम सेना ,विनोद पंडित,बंटी पुरोहित, मार्कंडेय शर्मा पंडित सूरज बरुआ पवन शर्मा बिजोरा अभय पांडे, योगेश सैंथिया ,श्रीकांत दुबे ,रजत मिश्रा, अशोक शर्मा ,अंकुश सैंथिया, राघवेंद्र कांकर,छोटे जारी, सुजीत झा ,संतोष त्रिपाठी ,उमेश शर्मा , सोहन तिवारी,जय प्रकाश दुबे ,संतोष दुबे, अशोक सिकटा,अजय शर्मा ,आशुतोष शर्मा,अजित अवस्थी,गोलू तिवारी,ब्रजेश शर्मा,रामवीर उपाध्याय,पवन शर्मा ,निशांत पुरोहित ,नरेश चौधरी,ओर हिंदुस्तान केसरिया निर्माण संघ क्षत्रिय नेता गिर्राज सिंह तोमर सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित रहे,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *