राजस्थान में जघन्य अपराध को लेकर अपराधी शिक्षक का फांसी का मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन..देखिए खास खबर…
राजस्थान में जघन्य अपराध को लेकर अपराधी शिक्षक का फांसी का मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
गर्वित मातृभूमि, सूरजपुर, अनिल कुशवाहा :- राजस्थान में पानी पी ने को लेकर शिक्षक द्वारा क्रूरता पूर्वक हीन भावना से नन्हे छात्र को पीटने व अस्पताल में मौत के बाद देश भर के लोगो मे आक्रोश है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले मे पुराना बस स्टैंड से पैदल चल कर सयुक्त कार्यालय पहुँच कर राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान के जिला जालौर अंतर्गत तीसरी क्लास में पढ़ने वाला इंद्र कुमार मेघवाल नव वर्ष को स्कूल का शिक्षक छैल सिंह ने बच्चे को स्कूल में रखा घड़ा से पानी पीने को लेकर पीट पीट कर छुआछूत की भावना से क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिया जो कि एक बहुत बड़ा घटना है जिस का विरोध पूरा देश में हो रहा है आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में सैकड़ों की संख्या में पुराना बस स्टैंड सूरजपुर से पैदल मार्च करते हुए छैल सिंह को फांसी दिया जाए व कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद अशोक गहलोत मुर्दाबाद का नारे लगाते हुवे बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सूरजपुर के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन मौजूद रहे। सर्व आदिवासी सूरजपुर , कंवर समाज सूरजपुर , कुशवाहा समाज सूरजपुर, सर्व अनुसूचित जाति सूरजपुर , भीम आर्मी भारत एकता मिशन के साथ संयुक्त कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर में राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम पर छैल सिंह को फांसी दिया जाए एवं पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी एवं 5 करोड़ का मुआवजा राजस्थान सरकार के द्वारा दिया जाए जिसको लेकर संयुक्त कार्यालय पहुचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला प्रभारी बसपा सूरजपुर सीताराम भास्कर ने किया गया। रैली में उपस्थित, सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल पैकरा , दादा बृजमोहन , बसपा जिला प्रभारी नरेंद्र साहू , जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा बसपा, विमला आगरे जिला उपाध्यक्ष बसपा, रामवृक्ष पैकरा, मुकेश्वर कनाडिया, नरेंद्र रजवाड़े, भोला प्रसाद पाटले, अशोक पैकरा, मनजीत देवांगन, संत लाल दास, राजू सिंह, विनोद, परमेश्वर बघेल, बबलू गायक, शिवमंगल कुर्रे, अधीन पाटले, शंकर साहू, राहुल भास्कर,बीरबल चौधरी, शिव शंकर सोनवानी , तिलकधारी लखन कुर्रे, गंगा प्रसाद रवि, रोहित सोनवानी, आकाश, अजय सोनवानी, आशीष, सावित्री सोनवानी, फुलकुमारी, आदर्श, राजा, नित्या, एस प्रजापति, दुर्गेश सनी, एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष सूरजपुर ओम प्रकाश प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रब सिद्दीकी , अनिल देवांगन, राजू रजवाड़े, कमल सोनवानी, नीतू सिंह, गीता सिंह, फूलमती, सूरज रवि, खगेश्वर चौधरी जितन सिंह सरपंच, एवं अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।