सरसींवा से सराईपाली रोड में जानलेवा गड्ढे रोजाना होते है हादसे
सरसींवा से सराईपाली रोड में जानलेवा गड्ढे रोजाना होते है हादसे
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटा बिलासपुर में बड़ा बड़ा गड्डा होने से राहगीरों को मुसबातो का सामना करना पड़ रहा है वही भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ बिलाईगढ़ ब्लॉक इकाई द्वारा सरसिवा से सरायपाली मुख्य मार्ग मे स्तिथ ग्राम टाटा-बिलासपुर के मार्ग मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिसकी वजह से आवागमन मे समस्या और आये दिन दुर्घटना की वजह से जान-माल की हानि हो रही है जिसका जायजा लिया गया।तथा मार्ग के गड्ढों मे धान रोपण कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया और यह अवगत कराया गया की यदि 1 सप्ताह के भीतर रोड की मरम्मत नही होती है तो भीम आर्मी टाटा – बिलासपुर के लोगो के साथ चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे।
जिसमे भीम आर्मी के राजकुमार जांगडे( प्रदेश अध्यक्ष)
आपुर बंजारे ( जिला अध्यक्ष)
अमन कुमार ( वरिष्ठ महासचिव)कुलविन्दर घृतलहरे ( ब्लॉक अध्यक्ष) जगमोहन टनडन(ग्राम अध्यक्ष मुड़पार)विकास टनडन ( ग्राम अध्यक्ष नगरदा),प्रदीप नवरतन ( ग्राम अध्यक्ष भारतपुर),प्रकाश मनहर,गिताप्रसाद नवरतन,अमन कुर्रे,आकाश खांडेकर, दिलेस्वर कुर्रे सारंगढ बरभाठा के साथी एवं टाटा – बिलासपुर के ग्रामीण उपस्थित थे।