December 23, 2024

ग्राम धोबनीडीह के पुराना तालाब पार में ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले 08

ग्राम धोबनीडीह के पुराना तालाब पार में ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने वाले 08

आरोपियों को भटगांव पुलिस व सायबरसेल बलौदबाज़ार की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आरोपियो के कब्जे से नगदी 69340/ रुपए एवं तास पत्ती जप्त किया

गर्वित मातृभूमि /बिलाईगढ़:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/08/2022 को थाना भटगांव पुलिस एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर की सूचना पर ग्राम धोबनीडीह के पुराना तालाब पार में कुछ जुआड़ियान रुपए पैसे की दाव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण (1) बलराम कश्यप पिता रामसेवक कश्यप उम्र 35 साल साकिन बिर्रा थाना बिर्रा, (2) महावीर साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 40 साल साकिन टाड़ापारा थाना बिलाईगढ़, (3) राजेंद्र कुमार सीता मैया राम कुर्रे उम्र 30 साल साकिन जोगेसरा थाना सरसीवा, (4) बजरंग साहू पिता रामप्यारी साहू उम्र 32 साल साकिन साकिन बिर्रा थाना बिर्रा, (5) सुनील यादव पिता ठंडा राम यादव उम्र 32 साल साकिन सरसीवा थाना सरसीवा, (6) दिलचंद साहू पिता जगन्नाथ साहू उम्र 48 साल साकिन पंडरीपानी थाना बिलाईगढ़, (7) कुंदन साहू पिता किशोर साहू उम्र 35 साल साकिन सरसीवा थाना सरसीवा, (8) सुरेंद्र कश्यप पिता पुणिराम कश्यप उम्र 27 साल साकिन साकिन बिर्रा थाना बिर्रा के कब्जे से नगदी रकम 69340/रुपए व ताश पत्ती को मौके पर जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 सीआरपीसी के तहत् की गई है।

वही आरोपियों का नाम

(1) बलराम कश्यप पिता रामसेवक कश्यप उम्र 35 साल साकिन बिर्रा थाना बिर्रा।
(2) महावीर साहू पिता श्यामलाल साहू उम्र 40 साल साकिन टाड़ापारा थाना बिलाईगढ़।
(3) राजेंद्र कुमार सीता मैया राम कुर्रे उम्र 30 साल साकिन जोगेसरा थाना सरसीवा।
(4) बजरंग साहू पिता रामप्यारी साहू उम्र 32 साल साकिन साकिन बिर्रा थाना बिर्रा।
(5) सुनील यादव पिता ठंडा राम यादव उम्र 32 साल साकिन सरसीवा थाना सरसीवा।
(6) दिलचंद साहू पिता जगन्नाथ साहू उम्र 48 साल साकिन पंडरीपानी थाना बिलाईगढ़।
(7) कुंदन साहू पिता किशोर साहू उम्र 35 साल साकिन सरसीवा थाना सरसीवा।
(8) सुरेंद्र कश्यप पिता पुणिराम कश्यप उम्र 27 साल साकिन साकिन बिर्रा थाना बिर्रा।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक जी.के. सिंह, बी.के. सोम, प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, आरक्षक मोहन मेश्राम, अंजोर सिंह मांझी, मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत, छालों प्रसाद खुराना, चंद्रशेखर सोनवानी का योगदान रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *