December 25, 2024

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का हो रहा चहुओर चहुमुखी विकास :- विधायक गुलाब कमरों 

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का हो रहा चहुओर चहुमुखी विकास :- विधायक गुलाब कमरों 

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुचाने निरंतर कार्य कर रही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार :- सुरेश सिंह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत

75 वर्ष बाद मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप निम्न गांव बिजली से होंगे रोशन 28 जून को भेंट मुलाकात कार्यक्रम सोनहत विकासखंड के रामगढ़, रजौली में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा। 45 दिनों में मिली स्वीकृति ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक गुलाब कमरों की मांग व पहल पर घोषणा अनुरूप निम्न ग्रामों में विद्युतीकरण हेतु लगभग दो करोड़ की राशि की मिली स्वीकृति 

ग्राम पंचायत का कचोहर 70 लाख 13 हजार ग्राम पंचायत बंशीपुर 39लाख 54हजार 

ग्राम पंचायत नवाटोला 37लाख 46हजार

ग्राम पंचायत चंदहा स्कूल पारा 24 लाख48 हजार 

ग्राम पंचायत चंदहा मेन रोड 27 लाख 81 हजार

वनांचल क्षेत्र रौशन होंगे क्षेत्र को बड़ी सौगात के लिए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो व मुख्य मंत्री भूपेष बघेल का सोनहत कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने आभार प्रगट करते हुए अपने व लाभान्वित क्षेत्र के जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *