जिला पंचायत सीईओ ने जिले में संचालित शासन की योजनाओं की समीक्षा की
जिला पंचायत सीईओ ने जिले में संचालित शासन की योजनाओं की समीक्षा की
लापरवाह पंचायत सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम की अध्यक्षता में तथा प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सूरजपुर डिप्टी कलेक्टर डा. आकांक्षा त्रिपाठी और जिला पंचायत समस्त प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत संचालित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें पंचायत विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग अधिकारी, कर्मचारियों एवं मैदानी अमले पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
वन विभाग के अधिकारियों को कुल 14 अपूर्ण गोठान पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विकास खण्ड कृषि विस्तार अधिकारी को अपने सभी आरएईओ का मासिक दौरा कार्यक्रम अग्रिम बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत तेलाईकछार के पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही एवं समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर निलंबन हेतु निर्देशित किया गया। पंचायत सचिव सुन्दरगंज अनुपस्थित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं जीएनवाई फ्लैगशिप योजना में लापरवाही बरतने के कारण निलंबन हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत कनकपुर, तेलाईकछार, सुंदरगंज, रामेश्वरपुर, कुंजनगर, हरिपुर, के पंचायत सचिव के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
मनरेगा योजना की समीक्षा में अनुपस्थित रोजगार सहायकों को चेतावनी पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दिन आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन स्वीकार नही किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। जितने भी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित है उनको अगले दिन पुनः उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिस भी ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम स्वीकृत है एवं कार्य चल रहा है वहा लेबर की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी भवन के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव फाईल के साथ प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को व्यक्तिगत शौचालय को पांच दिवस के भीतर सत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया एवं ग्राम पंचायत पाठकपुर में सभी स्वीकृत शौचालय की तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी स्वीकृत आंगनबाड़ी को 31 अगस्त 2022 तक पूर्ण करने तथा सभी पंचायतों को कर वसूली की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बाजार नीलामी की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। 14वें, 15 वा वित्त के कार्याे को शीघ्र पूर्ण कर उपयोगित प्रस्तुत करने एवं राशि भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।