ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रदीप शर्मा
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रदीप शर्मा
श्री शर्मा ने ली गौठान समिति के मास्टर ट्रेनर्स और लोकल रिसोर्स परसन की बैठक
गर्वित मातृभूमि/ मुंगेली:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने आज जिला पंचायत स्थित सभाकक्ष में गौठान समिति के मास्टर ट्रेनर्स और लोकल रिसोर्स परसन की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में गौठानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए जरूरी है कि गौठान सक्रिय हो ओर जरूरतमंद व्यक्ति इससे लाभांवित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने गोठान की कम्पोनेंट सीपीटी, वर्मी टांका, कोटना, गेट, शेड आदि के बारे में जानकारी दी। इसी तरह उन्होंने ग्राम गौठान समिति के खाते व कोष समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और मास्टर ट्रेनरों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस हेतु गौठान समिति के शासकीय व एनजीओ मास्टर ट्रेनर्स और लोकल रिसोर्स परसन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन मास्टर ट्रेनरों के द्वारा क्लस्टरवार गौठान समिति को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने श्री शर्मा के दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, वनमण्डाअध्किारी श्री गणेश राजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, वरिष्ठ नागरिक श्री लोकराम साहू, श्री संजय यादव, गौठान समिति के मास्टर ट्रेनर्स और लोकल रिसोर्स परसन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।