December 23, 2024

जि.पं. सीईओ ने बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश  

जि.पं. सीईओ ने बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश  

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:-  17 अगस्त 2022-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादो को बढावा देने तथा महिला समूहों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने, सी-मार्ट में उपलब्ध होने वाले उत्पादों की लिस्ट तथा उत्पादों की मूल्य आदि के बारे मंे जानकारी लेकर क्रय करने के निर्देश दिए। साजा विकासखण्ड के ग्राम महीदही (भैंसामुड़ा) में महिला समूह द्वारा निर्मित अरहर दाल की खपत स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी, अस्पताल, उप जेल बेमेतरा में करने के निर्देश दिए। बेमेतरा में सचालित सी-मार्ट से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में दैनिक उपयोग में आने वाले सामान क्रय करने को कहा।
 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मण्डावी ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही मुख्यमंत्री की घोषण पर अमल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण/अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक में नगरीय निकाय के सीएमओ, जनपद पंचायत के सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *