राजकीय रस्सेल +टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
राजकीय रस्सेल +टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
गर्वित मातृभूमि/जगन्नाथपुर:- बुधवार को राजकीय रस्सेल +टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद से लेकर सभी विभागों के मेधावी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्र छात्राओं को प्रसस्ती पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय का एक बहूत बड़ी उपलब्धि कि विद्यालय के इतिहास में पहली बार विज्ञान व वाणिज्य संकाय में शतप्रतिशत परिणाम रहा है।
मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा का स्कूली छात्र छात्राओं ने पारम्परिक नृत्य नगाड़ा नृत्य से स्वागत किया गया। जिसका अगुवाई प्रभारी प्राचार्य सुषमा जोंको व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह ने किया। इसके अलावे उत्कृृष्ट छात्र सम्मान समारोह में सम्माननीय अतिथि के रुप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इन्द्रदेव कुमार मौजूद थे।
कला संकाय—
गजाला प्रबीण प्रथम,कीर्ति सिद्धार्थ द्वितीय ,अजीत सिंकु तृतीय।
वाणिज्य संकाय—
अमीत गोप प्रथम,सदानन्द सिंकु द्वितीय,सरोजनी हेस्सा, सोमवारी तिरिया संयुक्त रुप से तृतीय।
विज्ञान संकाय—
शिवानी सिंकु प्रथम, रीतिका कुमारी द्वितीय,अनीशा रजा।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने संबोधित करते हुए सभी छात्र छात्राओं को कहा आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उस फील्ड में आप अपने निरंतर मेहनत और लगन बनाए रखें तभी आप कामयाब होंगे कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती परंतु कामयाबी एक दिन अवश्य मिलती है।
वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को कहा कि आप लोग का बेहतर सुधार देखने को मिला है यह बिल्कुल सही बात है कि एक दिन में यह संभव नहीं है इसमें कहीं मेहनत लगी है तब जाकर आज यह अवसर और यह मौका प्राप्त हुआ है 2 वर्ष कोरोना महामारी होने के वजह से बहुत सारे बच्चे अपने आगे के पढ़ाई को चाह कर भी नहीं कर पाए इन सारी परिस्थितियों के बावजूद आप लोगों ने बहुत ही अच्छा उदाहरण पेश किया है विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ माता पिता का भी सबसे बड़ा योगदान है उन्होंने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं साथ ही माता पिता को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की छात्रों द्वारा बालिका आवास की बात को सरकार तक पहुंचाने की बात कही साथ ही गीता कोड़ा ने जूनियर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आज सीनियर छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है आप लोग भी एक गोल सेट करके आगे की पढ़ाई ऐसा करें कि जिस तरह आज सीनियर छात्र छात्राओं ने 80% अंक लाकर टॉपर हुए हैं आप लोग अगली बार 90 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता व शिक्षक समाज का नाम रोशन करें।
इन्होने भी किया सम्बोधित— प्रभारी प्राचार्य सुषमा जोंको,पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजीम,जगदीश चंद्र सिंकु, मतीन अहमद, नवाज हूसैन, धीरज सिंह, जितेंद्र गुप्ता ,
इस मौके पर मो.समी अफरोज,मदन निषाद,अरविंद्र तिवारी,मंजु सिंकु,सीमा कुमारी, सहित छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक गण उपस्थित थे.