December 25, 2024

कोटा में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव: कवि सम्मेलन, कर्मवीर समारोह और चिकित्सा कैंप आयोजित

कोटा में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव: कवि सम्मेलन, कर्मवीर समारोह और चिकित्सा कैंप आयोजित

• राष्ट्रीय कवियों ने आजादी की अलख जगाई
• 51 प्रतिभाओं को मिला ‘कर्मवीर’ सम्मान
• 0 से 15 साल के बच्चों को मिला इम्यूनिटी बूस्टर स्वर्णप्राशन का टीका

रवि सांवरिया

गर्वित मातृभूमि/कोटा(राजस्थान):- जनहित कल्याणकारी सामाजिक संस्था सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चाइल्ड लाइन के सहयोग से तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण वर्मा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया और जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल रहे।

मुख्य ट्रस्टी भुवनेश शर्मा व उप ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न आयोजन किए गए जिनमें वृक्षारोपण, प्रभात फेरी, तिरंगा वितरण, कवि सम्मेलन और कर्मवीर रत्न सम्मान समारोह व एक दिवसीय स्वर्णप्राशन टीका चिकित्सा एवं रोग परामर्श शिविर का सफल आयोजन हुआ।

• देश प्रेम के संदेश से किया प्रभात फेरी का शुभारंभ : मुख्य ट्रस्टी भुवनेश शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार वर्मा रहे, जिन्होंने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पौधारोपण एवं तिरंगा वितरण भी किया गया। प्रवीण वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश के प्रति समर्पण, निष्ठा और आदर की भावनाएं हमें सच्चा राष्ट्रभक्त बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञदत्त हाड़ा द्वारा की गई।

• तिरंगा रैली को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी :
उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञ तथा ने बताया कि अभियान की संख्या में 14 अगस्त सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर परिसर के टैगोर हॉल से जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, चाइल्ड लाइन, महिला अधिकारिता विभाग, सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सहित समाजसेवी संगठन व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल रहे। रैली खेड़ली फाटक, स्टेशन, भीमगंज मंडी होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर संपन्न हुई।

• कवियों के तराने और कर्मवीरों का सम्मान :
आजादी के मदमस्त तराने और देशभक्ति की एकता का परचम को बुलंद करने के लिए अभियान में 14 अगस्त की शाम आईएमए हॉल में ‘आजादी के स्वर के काव्य रंग’ और कर्मवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ कवियों ने भाग लिया और देश की एकता और अखंडता की गाथा गुनगुनाते हुए समां बांध दिया। इस अवसर 51 प्रतिभाओं को कर्मवीर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय सरदाना विशिष्ट अतिथि आरपी मीणा एवं डॉ अखिल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश कुमार शर्मा ने की, कार्यक्रम में मंच संचालन उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा द्वारा किया गया।

• स्वर्णप्राशन चिकित्सा कैंप और अभिनंदन समारोह आयोजित :
कोरोना संक्रमण काल के तहत जहां बड़े लोगों के लिए सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध करा दी तो वहां छोटे बच्चों के लिए आज भी इस महामारी का खतरा बना हुआ था जिसके तहत इस अभियान में 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रस्ट कार्यालय नयापुरा पर विशाल चिकित्सा एवं रोग परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तलवंडी और मीडिया हाउस राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान व सुमि ट्रस्ट के सहयोग से 0 से 15 साल तक के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन इम्यूनिटी बूस्टर का टीका लगाया गया दवा पिलाई गई और इस मौके पर आम जनता समाज सेवी संगठन और ट्रस्ट के सदस्यों का चिकित्सकों द्वारा रोग परामर्श किया गया वह निशुल्क दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश शर्मा ने की एवं मंच संचालन उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर स्माइल के चाइल्ड फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर रवि सांवरिया ने सभी सदस्यों, संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों का आभार अभिनंदन व्यक्त किया।

• प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की अनूठी पहल देखने को मिली :
तीन दिवसीय आयोजन के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश आरपी सोनी एवं जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर रहे। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण कुमार वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय सरदाना, डॉ आरपी मीणा, डॉ अखिल अग्रवाल, वैद्य डॉ मोहनलाल, डॉ बृजराज मालव, वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञदत्त हाड़ा, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह चौहान एवं महिला सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा भावना शर्मा, सूचना इंडिया टीवी चैनल के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रवि सांवरिया, महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल, पत्रकार प्रताप यादव, प्रेस फोटोग्राफर महेंद्र मेरोठा, रिपुदमन सिंह, रेखा शाक्य, दिलशाद खान, जगदीश नायक, समीना खान, पत्रकार मलखान यादव, पत्रकार विश्वजीत पंत (जयपुर), एवं सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट सदस्य और एनडीआरएफ, चाइल्ड लाइन, सिविल डिफेंस, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग सहित जिला प्रशासन के मुख्य सहयोगी और प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *