December 24, 2024

आजादी अमृत महोत्सव के 75 वी वर्षगांठ  स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

आजादी अमृत महोत्सव के 75 वी वर्षगांठ  स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

*ग्रामीण अंचलों में गूजे देशभक्ति के नारे*

गर्वित मातृभूमि/मध्यप्रदेश/झाबुआ:-   देश की आजादी की  75 वी वर्षगांठ  पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर झाबुआ जिले  भर में जगह जगह ध्वजारोहण किया गया  झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में आजादी के इस महापर्व की बड़ी ही धूम रही हर घर तिरंगा फहराया गया  मेघनगर  ,रंभापुर सहित ग्रामीण अंचलों भी  देश भक्ति के नारो व गीतों  से  गूंज उठा !  वही बारिश होने के बावजूद आजादी के इस पर्व ने दोगुना जोश भरने का काम  किया  ओर बरसते पानी छात्र छात्राओं की प्रभातफेरी का जमकर स्वागत किया

*रंभापुर मे भी हुआ झण्डा वंदन*

ग्राम रंभापुर में  छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकली गईं  विश्वास सेवा समिति एंव नई बाजार में नवयुवकों द्वारा सभी के फूलो की  वर्षा की गई  प्रभात फेरी पूरे ग्राम में भ्रमण कर पंचायत भवन पर पहुंची वहाँ पर ग्राम सरपंच द्वारा सभी का स्वागत किया साथ ही स्थानीय पंचायत परीसर में ध्वजारोहण श्रीमती रमिला गुमान पारगी द्वारा किया ,वही पुलिस चौकी रंभापुर में चोकी प्रभारी नवल सिंह बघेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थान  कमलसिंह हाड़ा अध्यक्ष एंव प्रबंधक गरवर कठोटा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,गायत्री विद्या मंदिर स्कूल संचालक पहलाद सिंह घोती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,पशु चिकित्सालय बालूसिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, सेकंडरी स्कूल में  चतुर्थ श्रेणी  कर्मचारी सोमसिंह भूरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,शासकीय कन्या स्कूल एम एल बसोड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, स्वास्थ्य केन्द्र रंभापुर पर डॉ अमित गणावा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया , दशहरा मैदान में उपसरपंच हीना खतेडिया के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया, स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर पर विनोद नायक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ! इस अवसर पर दशहरा मैदान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों का प्राचार्य मनोज पाल और स्कूल की मॉनिटर तनीषा बामण द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण पर देश भक्ति गीतों एंव भाषणों की  रंगारंग प्रस्तुति दी कार्यक्रम के पश्चात गणमान्य नागरिको को स्वल्पाहार  एव सभी विद्यालयों में मिठाई के पैकेट छात्र छात्राओं को वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक खंडेलवाल एंव आभार केशव  धमावत ने माना । इस अवसर पर पूर्व सरपंच बसंत से खतेडिया,एल एस नायक,भारत सिंह सांखला ,गुमान पारगी,बाबू सिंह गणावा,सुरेंद्र पड़वाल, हरपाल खतेडिया,दिनेश धमावत, मनीष धमावत, प्रवीण कठोटा,राजमल पडियार,नरेंद्र बोरा,निलेश सकलेचा गांव के गणमान्य नागरिक समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *