जिला पंचायत सदस्य इंद्रा लहरें नें किया ध्वजारोहण
जिला पंचायत सदस्य इंद्रा लहरें नें किया ध्वजारोहण
.blockspare-255cd4f1-6d20-4 .blockspare-carousel-wrap span:before,.blockspare-255cd4f1-6d20-4 .blockspare-carousel-wrap ul li button{color:#000}.blockspare-255cd4f1-6d20-4 .blockspare-carousel-wrap .slick-slider .slick-dots > li button{background-color:#000}.blockspare-255cd4f1-6d20-4 .slick-slider .slick-arrow:after{background-color:#fff}.blockspare-255cd4f1-6d20-4 .blockspare-carousel-wrap{margin-top:30px;margin-bottom:30px}
गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:- स्वतंत्रता दिवस के 75वी वर्षगांठ आजादी अमृत महोत्सव पावन अवसर पर ग्राम पंचायत अमाकोनी शासकीय प्राथमिक शाला एवं पंचायत भवन में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें शा.प्रा.शाला एंव पंचायत भवन मुख्य अतिथि कें रुप में शामिल हुई। उन्होंने महात्मा गांधी, डां भीमराव अंबेडकर, सुभाष चन्द्र बोस आदि वीर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर पुजा अर्चना कर श्रीफल तोडकर ध्वजारोहण किया इस मौके पर परदेशी खुटें सरपंच, राजेश्वरी चंद्रा, राधेश्याम रत्नाकर समस्त जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।