जिले भर में हुई लगा तार तेज़ वर्षा के कारण ग्रामीणों का नुकशान।
प्राकृतिक आपदा से हुए जिले भर के सैकड़ों ग्रामीणों घर क्षतिग्रस्त
शासन प्रशासन से लागये बैठे उम्मीद की आशा
जांजगीर/
जिले भर में कुछ दिनों से हुए मूसलाधार बारिश के वजह से ग्रामीणों का हुआ घर क्षतिग्रस्त दअरसल जिले भर में हुए धुँवाधार वर्षा के वजह से गांव व कस्बों में बारिश का पानी सराबोर भरा पड़ा था जिसके वजह से गांव की गलियां चौक चौराहे बारिश के पानी से लबालब भारी पड़ी थी रोजमर्रा के जीवन दुस्वार भी हुआ।
मा.कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में प्रशासनिक अलर्ट कर राहत,बचाव का भी निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है राहत टीम भी भारी बारिश में अपने कर्तव्यों का निवाहन कर रही है।
परन्तु प्राकृतिक के आगे किसी का नई चला कुछ दिनों से लगातार होरही तेज़ वर्षा के कारण नदी-नाले हुई लबालब ग्रामीणों क्षेत्र के मकान हुए धवस्थ जिले के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित ग्रामीण कर रहे है शासन प्रशासन से क्षति पूर्ति की उम्मीद।
बरसात का पानी ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में लाया सैलाब खेत खलिहानों से लेकर बारिश के पानी ने मचाया कोहराम कही नदी नालों के पूरा आने से हुआ आवागमन बाधित तो कही फसलों की बर्बादी होने का असंका जताई जा रही है।