December 24, 2024

15 अगस्त के दिन भी शराब कोचिये पकड़े गए

15 अगस्त के दिन भी शराब कोचिये पकड़े गए

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- अवैध शराब बिक्री हेतु ले जा रहे 83 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर शराब कोचिये को जेल दाखिल किया गया ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
एक व्यक्ति सीडी डिलक्स मो 0 सा 0 मे भारी मात्रा में प्लास्टिक बोरी में अवैध देशी प्लेन शराब बिकी हेतु लेकर जा रहा है की जानकारी जरहागांव पुलिस को मिली तत्काल थाना प्रभारी भूपेन्द्र चन्द्रा के ,उमेश उपाध्याय व अन्य थाना स्टाफ के साथ पथरिया मोड़ जरहागांव के पास घेराबंदी कर शराब कोचिये को धर दबोचा, एक मोटर सायकल सी डिलक्स कंमाक EL 6735 को रोककर तलाशी लिया गया जो वाहन चालक के पास 83 पाव देशी प्लेन शराब का पौवा रखा हुआ मिला । वाहन चालक से उसके नाम पता पुछने पर वाहन चालक के द्वारा अपना नाम कन्हैया लाल सोनवानी पिता • पकलू सोनवानी उम्र 38 वर्ष साकिन फुलवारी थाना जरहागांव का रहने वाला बताया । जिससे अवैध शराब के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त को शराब दुकान बंद रहेगी तब इसे अवैध रूप से बेचने के लिये जा रहा है । आरोपी के द्वारा अवैध शराब के संबधं कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 34 ( 2 ) 59 क , आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 83 पाव देशी प्लेन शराब एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त सी डी डिलक्स मोसा को जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *