December 23, 2024

चंद्रगढ़ बसपा कार्यालय पर मना जश्न ए आजादी बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर संता दिवस जश्न ए आजादी मनाया गया

चंद्रगढ़ बसपा कार्यालय पर मना जश्न ए आजादी बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर संता दिवस जश्न ए आजादी मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर बहुजन समाज पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेश रवि ने बताया कि आज आजादी के दिन हम लोगों ने भारत के उन महान वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन की आहुति दी उपस्थित जिले के जिला अध्यक्ष श्री सुदेश्वर प्रजापति ने कहा आजादी तो हमारे बलिदानी सपूतों ने दीया लेकिन देश को चलाने वालों ने आज तक बहुजन समाज के लोगों को आर्थिक सामाजिक न्यायिक गुलाम बनाकर रखा है विधानसभा सामरी के अध्यक्ष जनाब नौशाद आलम में संबोधित करते हुए कहां असल आजादी कब होगी जब बहुजन समाज के लोग शासक बनेंगे भावी प्रत्याशी व बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी श्री आनंद विद्या ने कहा सभी जिले वासियों को तिग्गा परिवार की तरफ से सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं तिग्गा ने कहा आजादी के बाद अगर हमें कोई मान सम्मान दिया है तो वह भारत रत्न विश्वमाता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का संविधान है इसलिए हम सब को संविधान को जानना समझना और बचाने का संकल्प लेना होगा तब कहीं जाकर के आने वाले वक्त में बहुजन समाज मूलनिवासी लोगों को आजादी दिवस का पूर्ण लाभ मिल सकता है मौके पर पहुंचे सरगुजा संभाग के जॉन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद रजा खान साहब ने सभी सरगुजा वासियों को दिली मुबारकबाद दी और कहां हम सब सरगुजा निवासी आदिवासी मूल निवासी लोगों को दायित्व बनता है सविधान की पूर्ण रक्षा रक्षा करना होगा कब कहीं जाकर के आजादी का फायदा मिलेगा और सब लोगों को संविधान को बचाने के लिए का नमन धान देख कर के इसे बचाना होगा और जट करके मुकाबला करना होगा मौके पर उपस्थित वरिष्ठ बसपा नेता विनोद कुशवाहा जी निलेश लकरा जी ओम साईं राम जी महेश यादव जी इस्माइल खान जी नरेश रवि जी देव लाल यादव जी किशोर कुमार जी हरि कुरवा जी रोहित ठाकुर जी दिनेश्वर रवि जी कामेश्वर सिंह विनोद अगरिया भागी राम फूलचंद सिंह संतोष यादव अजय सिंह ओंकार सिंह रामकरण सिंह अंबे लाल जी मोनू यादव रमापति यादव प्यारेलाल रवि राकेश रवि कपिल केरकेटा एडवोकेट बसंत कुमार भगत एडवोकेट सुरेंद्र चौहान जी प्रभु खलखो जी श्रीराम तिर्की जी देवनाथ सिंह खरवार मिश्री सिंह कमलेश प्रजापति जवाहर सिंह शंभू अगरिया अमेरिका रवि शिवप्रसाद रवि राजेंद्र प्रजापति अमन एकता संजू लकरा कमलेश लगड़ा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती नेहा तिर्की असली माता खुशबू मैत्री जी श्रीमती अनीता सिंह और मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद मुख्तार अंसारी रामपति यादव आदि बहुजन समाज पार्टी के समर्थक शुभचिंतक उपस्थित रहे सभी साथियों को सादर जय भारत जय भीम जय मूलनिवासी जय जय कांशी राम मोहम्मद वसीम साहब मौजूद थे

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *