December 24, 2024

जिला मुख्यालय मुंगेली में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गोबर से बिजली बनाने के लिए ‘‘भाभा एटाॅमिक रिसर्च सेंटर’’ के साथ किया गया एमओयू

गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु ग्रामीण आजीविका पार्क का होगा प्रारंभ

छत्तीसगढ़ किसानों को प्रति एकड़ 09 हजार रूपए की आदान सहायता देने वाला देश का पहला राज्य

जिला मुख्यालय मुंगेली में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का किया वाचन

आजीविका गतिविधियों का श्रेष्ठ संचालन करने वाले पण्डोतरा गौठान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के 75वीं वर्षगांठ मुंगेली जिले में गरिमा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज प्रातः 09 बजे जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने ध्वजारोहण पश्चात् परेड की सलामी ली एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राहुल देव और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्रकुमार को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दी गई। परेड कमांडर श्रीमती नरगिस तिग्गा और उप कमांडर श्री सत्यम चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर सेना, और बी. आर. साव हा. से. स्कूल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, नगरपालिका स्कूल मुंगेली तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के एनसीसी व एनएसएस के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अपनी ओर से प्रदेश सहित मुंगेली जिले के नागरिकों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने शहीद आनंद सिंह के पत्नि श्रीमति ममता राठौर, शहीद नरेंद्र साहू के पिता रामअवतार साहू, शहीद संतोष पहारे के पिता रतिदास पहारे, शहीद छत्रधारी जांगडे़ की पत्नि श्रीमति चुलेश जांगड़े, शहीद श्री धनजंय सिंह राजपूत के बड़े भाई नेमसिंह राजपूत और शहीद राजकमल कश्यप के पुत्र रजनीश कश्यप को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करते हुए कहा कि आजाद भारत के अमृत महोत्सव के मायने और मूल्यों को समझने के लिए हमें दो शताब्दियों की गुलामी को याद करना होगा। हमारे पुरखों ने अपनी जान दांव पर लगाकर, फिरंगी सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। उनका त्याग और बलिदान देश की भावी पीढ़ियों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए था। हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों को साकार करें और उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि हम आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर देश और दुनिया के सामने, बापू के सिद्धांतों और विचारों के अनुरूप कार्य करने में सफल हुए हैं। इसमें प्रकृति-सम्मत विकास, हर व्यक्ति को गरिमा, न्याय व बराबरी के अवसर देने वाली योजनाएं एवं कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ अब तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इससे लगभग 13 हजार करोड़ रूपए की राशि किसानों को दी जा चुकी है। इस तरह एक सीजन में किसानों को प्रति एकड़ 09 हजार रूपए की आदान सहायता देने वाला पहला राज्य हमारा छत्तीसगढ़ है। ‘गोधन न्याय योजना’ भी तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, इसके अंतर्गत अब तक गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों तथा स्व सहायता समूहों को 312 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इसके तहत अब तक पात्र हितग्राहियों को 213 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है। फसल विविधीकरण की गति बढ़ाने के लिए ‘टी-काफी बोर्ड’ का गठन किया गया है। दलहन-तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने बहुत से कदम उठाएं है। इस वर्ष से दलहन फसलों की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। प्रदेश में लघु धान्य फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन’ का गठन किया गया है। कोदो, कुटकी, रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर इनकी खरीदी करने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। गोबर से बिजली बनाने के लिए ‘भाभा एटाॅमिक रिसर्च सेंटर’ के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने हेतु एमओयू किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु ‘ग्रामीण अजीविका पार्क’ अर्थात ‘रूरल इंडिस्ट्रियल पार्क’ प्रारम्भ करने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय का साधन बनाना है। गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2022 के अवसर पर इसका शुभारम्भ किया जाएगा। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 04 रूपए प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदी की योजना शुरू कर दी है, जो ‘रासायनिक पेस्टिसाइड्स’ के मुकाबले एक बेहतर विकल्प है। राज्य के बम्पर धान उत्पादन को किसानांे की शक्ति बनाने के लिए राज्य की जरूरतें पूरी होने के बाद, शेष धान से ‘बायो एथेनाल’ के उत्पादन की योजना बनाई है और 27 निवेशकों के साथ एमओयू भी किया है। परम्परागत कौशल के वैल्यू-एडीशन के लिए ‘सी-मार्ट’ की स्थापना का वादा भी निभाया है। इससे बुनकरों, कारीगरों, शिल्पकारों तथा स्व-सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों की बिक्री हेतु उचित बाजार मिलेगा।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी है कि आदिवासियों के हित में बरसों से लंबित ‘पेसा अधिनियम’ के अंतर्गत नियम बनाने का काम पूरा कर इसे लागू कर दिया है, जिससे ग्राम सभाओं की शक्ति बढ़ेगी और उन्हें जल-जंगल-जमीन के बारे में खुद फैसला लेने का अधिकार मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के स्थायी उपाय किए, जिसके तहत पहले चरण में 14 हजार से अधिक शिक्षकों की स्थायी भर्ती का कार्य शुरू किया गया, जो अब अंतिम चरणों में है। इसके अतिरिक्त 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। युवाओं को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए 06 हजार 518 से अधिक ‘राजीव युवा मितान क्लब’ प्रारम्भ कर दिए है, जिसका विस्तार सभी पंचायतों तथा नगरीय-निकायों में किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं तथा सर्जिकल सामान 51 से 72 प्रतिशत तक की छूट पर देने के लिए ‘ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में 184 दुकानंे प्रारंभ की गई है।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक पीडीएस के अंतर्गत सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के समन्वय से 05 हजार से अधिक आंगनबाड़ी को बालवाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जल-जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य के 56 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन देने के लिए सितम्बर 2023 की समय-सीमा तय की गई है और 13 लाख 08 हजार नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होेंने कहा कि अब राज्य स्तरीय सम्मानों की सूची में ‘देवदास बंजारे पंथी नृत्य पुरस्कार’ और लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार’ को भी शामिल किया गया हैै। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करते हुए कहा कि आपसी विश्वास, समन्वय, सद्भाव, एकता और समझदारी की बदौलत हम भावी चुनौतियों का मुकाबला भी पूरी क्षमता से करेंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से फिर एक नया सफर शुरू होगा, जो न्याय की हमारी विरासत के साथ आगे बढ़ेगा और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य पूरा करेगा। मुझे विश्वास है कि आपका सहयोग और आशीर्वाद बना रहेगा।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर श्री देव और पुलिस अधीक्षक सिंह के साथ शांति के प्रतीक कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस अवसर पर पुलिस बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने वर्ष 2019-20 में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत सिंगारपुर पंचायत के आश्रित ग्राम पण्डोतरा में स्थापित गौठान में समिति द्वारा उत्कृष्ट आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन के लिए गौठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को 25 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह जिले में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द्र कुमार सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमति अंबालिका साहू, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संर्जीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, अतिरिक्त पुलिस श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस, दुर्गा बघेल, राकेेश पात्रे, स्वतंत्र मिश्रा, रेखचंद कोशले, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, शहीदों के परिजन, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी और विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी और महिला बाल विकास की सुपरवाईजर श्रीमति विभा मसीह ने किया।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *