नेशनल लोक अदालत में 24459605 रूपये का अवार्ड पारित किया गया
नेशनल लोक अदालत में 24459605 रूपये का अवार्ड पारित किया गया
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- 14 अगस्त 2022/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुकम में मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , बिलासपुर के मार्गदर्शन में छ.ग. राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है । लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमो से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है। बेमेतरा जिले में आयोजित लोक अदालत में कल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 19 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 7070000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया । श्री विजय कुमार होता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 12 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया । इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज सिन्हा द्वारा कुल 12 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 4050000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया । श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश (पीओसीएसओ) न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री – लिटिगेशन संबंधी 40 मामलों में कुल 5,09,525 /- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल के खंडपीठ द्वारा कुल 131 मामलों में कुल 1520537 / – रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया । द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 , श्रीमती तनुश्री गबेल द्वारा कुल 24 मामलें निराकृत किये गये । अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के खंडपीठ द्वारा कुल 24 मामलें निराकृत किये गये । तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 , श्रीमती कामिनी वर्मा द्वारा कुल 32 मामलें निराकृत किये गये । तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष / प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 89 मामलें निराकृत किये गये सर्वाधिक क्लेम प्रकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के न्यायालय से निराकृत किये गये । पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कुल 3247 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।