नवजीवन फ़ाउंडेशन (महिला प्रकोष्ठ) बेमेतरा के सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला-बेमेतरा स्थित वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया…..
नवजीवन फ़ाउंडेशन (महिला प्रकोष्ठ) बेमेतरा के सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला-बेमेतरा स्थित वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया…..
एक तरफ़ जब सभी अपने घर में पर्व का आनंद ले रहे है, तो दूसरी तरफ़ कुछ लोग अत्यंत ही दयनीय स्थिति में बेघर हो , वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर है…..।
जहाँ वे अपनो से दूर है।
ऐसे वृद्धजनों के लिए , नवजीवन फ़ाउंडेशन के महिला कार्यकर्ताओं ने एक यादगार पल बना दिया।
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम जाकर , वहाँ रहने वाले वृद्धजनों को रक्षासूत्र बांध कर उनकी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। तथा इस अवसर पर उन्होंने सभी के लिए मिष्ठान , फल एवं अन्य खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की , उन्होंने वृद्धजनों को ख़ुशी के पल और यादगार बनाने के लिए उनके साथ कुर्सी दौड़ , अंताक्षरी एवं ग़ुब्बारे तोड़ जैसे खेल भी खेले। जिसके कारण उनके चेहरे में ख़ुशी के भाव भी देखने को मिले। नवजीवन फ़ाउंडेशन की महिला सदस्यों ने उनकी वास्तविक स्थिति एवं उन्हें वर्तमान में होने वाली समस्याओं को लेकर भी , उनसे बात की एवं उन्हें यथासंभव सहायता करने की भी बात कही।
इस अवसर पर नवजीवन फ़ाउंडेशन (महिला प्रकोष्ठ) के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता योगेश सिंह राजपूत बेमेतरा