भय दिखाकर मोबाईल व कार जुमला कीमती करीबन 5 लाख 53 हजार रूपये ले जाने वाले दोनो आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में…
भय दिखाकर मोबाईल व कार जुमला कीमती करीबन 5 लाख 53 हजार रूपये ले जाने वाले दोनो आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में…
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- दिनांक 10.08.2022 को प्रार्थी तरूण पिता घनश्याम धनराजी उम्र 33 साल साकिन नेहरू नगर परिजात कालोनी बिलासपुर ने चौकी मारो थाना नांदघाट में हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 10.08.2022 को सुबह करीबन 05 बजे अपने घर से अपने जीजा के कार मारुति सुजुकी एसप्रेसो क्रमांक CG 10 AX 6536 से अकेले स्वयं चलाते हुए रायपुर जा रहा था कि रायगढ बायपास रोड गुरुनानक ढाबा के पास बिलासपुर में करीबन 05.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति इससे लिफट मांगे जो बारिश होने से वो दोनो व्यक्ति भीग गये थे जिन्हे कहां जाओगे पुछने पर रायपुर जाना बताने पर उक्त दोनो अज्ञात व्यक्ति को कार में बैठा लेना कि नारायणपुर एन एच 130 ओवरब्रिज के आगे हायर स्कूल के सामने उन दोनो अज्ञात व्यक्ति द्वारा यही उतार दो बाद में किसी दुसरे से लिफट लेकर चले जायेंगे बोलने पर गाडी रोक देना दोनो व्यक्ति गाडी से उतरकर हाथ मिलाना है बोलकर कार का दरवाजा खोलकर स्क्रु ड्रायवर दिखाकर भय में डालकर डरा कर भय दिखाने से कोई अनहोनी घटना होने की डर से मोबाईल ओप्पो कंपनी 21 प्रो कीमती करीबन 23 हजार तथा दुसरे व्यक्ति द्वारा मारुति सुजुकि एसप्रेसो क्रमांक CG 10 AX 6536 कीमती करीबन 5 लाख 30 हजार रुपये के चाबी को दे दिया और दोनो अज्ञात व्यक्ति कार व मोबाईल कुल कीमती 05 लाख 53 हजार रुपये को लेकर रायपुर सिमगा की ओर चले गये कि रिपोर्ट पर चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 384, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक राकेश साहू एवं चौकी स्टाफ को माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान अज्ञात आरोपियो का पता तलाश किया जा रहा था कि जरिये मुखबीर की सूचना मिलने पर आरोपीगण 1. आदित्य कश्यप उम्र 22 साल 2. विरेन्द्र सारथी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 19 कस्तुरबा नगर मंदिर चौक जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो द्वारा प्रार्थी को डरा धमका, भय दिखाकर ले गये मोबाईल फोन व कार मारुति सुजुकि एसप्रेसो क्रमांक CG 10 AX 6536 जुमला कीमती करीबन 5 लाख 35 हजार रुपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. आदित्य कश्यप पिता पवन कश्यप उम्र 22 साल 2. विरेन्द्र सारथी पिता अशोक सारथी उम्र 22 साल साकिनान वार्ड नं. 19 कस्तुरबा नगर मंदिर चौक जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को दिनांक 13.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि राजेन्द्र कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भुषण राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।