घुस मांगने वाले इंजीनियर पर कब होगी कार्रवाई
घुस मांगने वाले इंजीनियर पर कब होगी कार्रवाई
*इंजीनियर ने कहा सरपंच ने किया था फर्जी शिकायत*
*अधिकारी बोले फाइल देख कर बता पाऊंगा मामले की जानकारी*
गर्वित मातृभूमि/मालख़रौदा:- जनपद पंचायत में ऐसी स्थिति है कि शिकायत पर कार्रवाई की बात तो दूर जांच तक नहीं होती
मालख़रौदा जनपद पंचायत में घुस मांगे वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी के पास शिकायत के बाद भी नही हो राह कार्रवाई आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बरभांठा मे निर्माण कार्य हुआ था जिसका मूल्यांकन के लिए सरपंच से 50 हजार घुस मांगे थे जिसके बाद मूल्यांकन करने की बात कर रहे थे जिसका कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुआ था जिसके बाद सरपंच सहित गांव के लोगों के साथ जनपद और थाने मे लिखित शिकायत किया गया है जिसके दो महीने बाद भी कार्रवाई नही हुई है जिससे मालख़रौदा के अधिकारियों से विश्वास उठता जा रहा है कि यह अब घुस जैसे मामलों पर कार्रवाई नही कर रहे हैं तो आप ही समझ सकते हैं क्या स्थित है मालख़रौदा की
*मालख़रौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सिंह पोयम*
मालख़रौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि फाइल देख कर बता पाऊंगा कि क्या हुआ था मामले मे
*(REC) इंजीनियर लक्ष्मी जांगड़े*
(REC) इंजीनियर लक्ष्मी जांगड़े से बात किया गया मामले में तो उनका कहना है कि फर्जी शिकायत किए थे जो कि ग्राम पंचायत बरभांठा मे मूल्यांकन की बात बोल रहे थे सरपंच उसका पहले से ही हो चुका था मूल्यांकन