December 24, 2024

बछड़े का मांस खाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार न्यायिक रिमांड भेजा गया जेल

बछड़े का मांस खाने वाले दो आरोपी
गिरफ्तार न्यायिक रिमांड भेजा गया जेल

जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो

गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है कि प्रार्थी भगवान लाल यादव पिता स्व. रामऔतार यादव उम्र 51 वर्ष जाति अहिर सा. डाडखडुवा थाना राजपुर का दिनांक 11.08.2022 को था राजपुर में अनावेदक लगना कोरवा, मनबहाल, मनबोध लोहार द्वारा दिनांक घटना 04.08.2022 को घटना स्थल डाड़खडुवा जंगल में उसके चार वर्ष के बछडे को मार कर खा जाने के आशय का आवेदन पत्र दिया गया। जिस पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशिल नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसमी श्री रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर आरोपी को धर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 11.08.2022 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, प्र.आर.206 श्यामलाल भगत, प्र. आर. 405 विष्णुकांत मिश्रा आर. लखेश्वर पैकरा,मुकेश यादव, भीख राम कुजूर, बालेश एक्का, प्रवीण मिंज शामिल रहे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *