राजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली तीन नग बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल
राजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली तीन नग बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है कि दिनांक 12.08.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम धंधापुर का अनिकेत सिंह अपने घर में संदेहास्पद रूप से तीन अलग अलग बिना नम्बर का पुराना मोटर सायकल रखा है और बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है. मोटर सायकल चोरी का होने की अंदेशा की सूचना हमराह स्टाफ के रवाना होकर सूचना तस्दीक हेतु। ग्राम धंधापुर पहुँचकर स्थानिये गवाह को साथ लेकर संदेही अनिकेत सिंह के घर पास गये संदेही अनिकेत सिंह को तलब किये जो उपस्थित मिला जिससे पूछताछ कर उसके घर में रखे बिना नम्बर मोटर सायकल (1) हीरो कंपनी का एच.एफ. डीलक्ल इंजन नं. HA11EFE9E19051. ( 2 ) हीरो कंपनी का पैशन प्रो इंजन नम्बर JA12ABDCK26552 ( 3 ) हीरो कंपनी पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट का इंजन नम्बर HA10ENEHF43574 के बारे में पूछताछ किया गया। जो तीनों मोटर सायकल को अम्बिकापुर से लाना बताया। परन्तु स्पष्ट जानकारी नहीं दिया। जिसे धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर वाहन वैध दस्तावेज की मांग करने पर नोटिस में मोटर सायकल का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख कर दिया । तथा मेमोरेण्डम कथन पर उक्त तीनों मोटर सायकल चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर तीनों मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मामले घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशिल नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसमी श्री रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर आरोपी को धर पकड़ कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है। कि आरोपी अनिकेत सिंह के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 13.08.2022 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, कृष्णानंद सिंह, प्र. आर. 206 श्यामलाल भगत, प्र. आर. 120 पंकज पोर्ते, आरक्षक 389 नरेन्द्र कश्यप,662 बृजेन्द्र भगत, आरक्षक 800 प्रबोध मिंज, आर. 449 जनकधारी सेन, शामिल रहे।