December 23, 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 की तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में आज आयोजित किया गया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया एवं सलामी ली। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण एवं सलामी, मुख्य परेड का निरीक्षण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, शहीदों के परिवारों का सम्मान, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरूष एवं महिला प्लाटून, नगर सेना की पुरूष एवं महिला प्लाटून और एनसीसी बालक एवं बालिका प्लाटून के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *