अचानकमार टाइगर रिजर्वमें विश्व हाथी दिवस पर हुआ विविध आयोजन
अचानकमार टाइगर रिजर्व
में विश्व हाथी दिवस पर हुआ विविध आयोजन
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- अचानकमार टाइगर रिजर्व में आज दिनांक 12/08/2022 को “विश्व हाथी दिवस” के मौके पर विभन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व में “पॉलीथीन फ्री ATR” अभियान की शुरुआत की गई। प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाए जाने वाले “विश्व हाथी दिवस” का उद्देश्य हाथियों के लुत्प हो रही संख्या, उसके कारणों की ओर लोगों का ध्यान खींचना है। साथ ही उनके संरक्षण के उपायों, पुनर्वास, बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और गैर कानूनी तस्करी रोकने की ओर भी प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में बच्चो और स्थानीय लोगो में जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन के साथ “पॉलिथीन फ्री ATR” अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व के चार गांवो केवची, लमनी , छपरवा & अचानकमार में स्कूल/कॉलेज से आए प्रतिभागी बच्चो, ग्रामीणों, विशेषरूप से उपस्थित आगंतुकों तथा ATR स्टाफ के द्वारा सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर, टाइगर रिजर्व को पोलीथीन मुक्त बनाने हेतु जागरूक किया गया तथा यह संदेश दिया गया कि ‘पर्यावरण एवम वन्यजीवन साथ मनुष्य के सहअस्तित्व’ की सतत सुरक्षा एवम संरक्षण के लिए पर्यावरण से पॉलिथीन की मुक्ति अति आवश्यक है। संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य वन संरक्षक(अनुसंधान&विस्तार) कलौजे सर के मुख्य आतिथ्य में एवम मुख्य वन संरक्षक (वाइल्डलाइफ) जगदीशन सर के दिशानिर्देशन एवम नेतृत्व तथा वनमण्डलाधिकारी & उपसंचालक ATR गणेश यू आर के सानिध्य में किया गया। इस अवसर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेषरूप से विवेक जोगलेकर(वरिष्ठ पर्यावरणविद), उपेन्द्र दुबे(wwf), शिरीष डामरे & श्री सत्यप्रकाश पांडे (वाइल्डलाइफ फोटो जर्नलिस्ट), डीपी विप्र कॉलेज बिलासपुर से 25 प्रतिभागी, डीकेपी कॉलेज कोटा से 31 प्रतिभागी, स्वामी आत्मानंद कोटा से 09 प्रतिभागी बच्चो & शिक्षकगनो की सक्रिय भागीदारी रही। साथ ही सहायक संचालक कोर/बफर , समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी , समस्त परिक्षेत्र सहायक , परिसर रक्षक , पैदल गार्ड सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।