तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
• जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रहा सहयोगी
• वृक्षारोपण व तिरंगा वितरण कर दिया संदेश
गर्वित मातृभूमि/कोटा:- जनहितकारी सामाजिक संस्था सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय 13 से 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत शनिवार सुबह अतिरिक्त जिला जज प्रवीण कुमार द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर पौधारोपण एवं तिरंगा वितरण भी किया गया। मुख्य ट्रस्टी भुवनेश शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञदत्त हाड़ा द्वारा की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बिगुल जैन पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन, निधि प्रजापति, प्रताप यादव, शबीना खान, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की कोटा जिलाध्यक्ष सुनीता चौहान, महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल मलखान यादव, रेखा शाक्य, विजय निगम, दिलशाद खान सहित समाज सेवी संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य का सम्मान किया गया एवं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवाओं का प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
• आज निकलेगी विशाल तिरंगा रैली कलेक्टर दिखाएंगे हरी झंडी
सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्माइल के चाइल्ड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 14 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट से एक विशाल तिरंगा रैली निकाली जाएगी मुख्य ट्रस्टी भुवनेश शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह रैली नयापुरा, गुमानपुरा, छावनी, एरोड्रम चौराहा होते हुए नयापुरा पहुंचेगी। रैली में नागरिक सुरक्षा विभाग, जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित प्रमुख संगठन शामिल रहेंगे। रैली में युवा गाडियों पर हाथ में तिरंगा लिए जोशीले नारों के साथ शहर में जागरूकता और देश प्रेम का संदेश देते हुए निकलेंगे। इसी क्रम में 14 अगस्त शाम 7:30 बजे नयापुरा आईएमए हॉल में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है।