जैजैपुर मे भोजली विसर्जन के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन
जैजैपुर:-
नगर पंचायत जैजैपुर में शुक्रवार को बाजे गाजे के साथ धूमधाम से भोजली विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवगन द्वारा महिलाओं तथा बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए भोजली चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बहुतायत संख्या में नगर पंचायत की महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लेकर मित्रता दिवस के रूप में भोजली त्यौहार मनाते हुए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार का लुफ्त उठाया। सर्वप्रथम सभी महिलाएं तथा बच्चे अपने अपने भोजली लेकर नगर के राम जानकी मंदिर पहुंचे जहां भोजली चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी ललिता धीवर को, द्वितीय पुरस्कार कूलर कुमारी चंद्रा को एवं तृतीय पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल भूमिका चंद्रा को प्रदान कर आयोजन में शामिल समस्त महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार के रुप में साड़ी भेंट कर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा महिलाओं तथा बच्चों में भोजली त्यौहार के प्रति उत्साहवर्धन बढ़ाया गया। प्रतियोगिता समापन के पश्चात भोजली दाई के समक्ष भोजली गीत गायन के पश्चात श्री फल तोड़कर विधिवत भोजली दाई की पूजा अर्चना कर महिलाओं तथा बच्चों के द्वारा अपने-अपने सिर पर भोजली लेकर विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान भोजली गीत एवं सुआ गीत गाकर बाजे गाजे के साथ गली मोहल्लों से होते हुए जैजैपुर के बंधुवा तालाब में भोजली दाई की विधिवत पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान कुछ महिलाओं तथा बच्चों ने लोक पारंपरिक तरीके से एक दूसरे के कान में भोजली खोंचकर मितान बदे।