December 23, 2024

जिला स्तरीय योगासन खेल स्पर्धा का पंजीयन 18 अगस्त तक

जांजगीर चांपा/ छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता की पंजीयन की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है आयोजन के कुशल संचालन के लिए जिले स्तर पर योग शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता संचालित करने का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। जिला जांजगीर चांपा पामगढ़ के ताराचंद रात्रे को दायित्व दिया गया है जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के संयोजक विजय कुमार मनहर ने बताया कि 21अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग के प्रभारी अजय यादव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे स्पोर्ट्स के जिला सचिव खगेश कुमार भारद्वाज ने प्रितियोगिता में सम्मिलित योग की जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल योगासन एकल आशिक योगासन सिंगल आर्टिस्टिक योगासन पैर हाथ के बैलेंस के द्वारा किए जाने वाले फारवर्ड एवं बैकवर्ड योगासन ट्विस्टिंग बॉडी लोस एवं बैलेंस से संबंधित योगासन बैगबैंड स्टैंडिंग एंड फ्लोर योगासन सिंगल लेग बैलेंस बैकवर्ड फारवर्ड योगासन फॉरवर्ड एंड स्टैंडिंग एंड योगासन प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है। प्रतिभागियों को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में चयनित विभिन्न योगासनों में से चुनिंदा आसनों का प्रदर्शन करके दिखाना होगा।अधिक जानकारी के लिए 8871999560 पर काल कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *