अपर कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित दाढ़ी का दौरा
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा / से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा 12 अगस्त 2022-बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा ग्राम दाढ़ी के शासकीय कन्या हाय स्कूल में अस्थायी कैम्प बनाकर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर एवं बाढ़ आपदा के नोडल अधिकारी विश्वास राव म्हस्के, तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर बाढ़ वाले इलाके में प्राथमिक व्यवस्था की जा रही है। ज्ञात हो कि सकरी नदी दाढ़ी में आई बाढ़ से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा दाढ़ी एवं लालपुर में जनपद पंचायत बेमेतरा सीईओ को भोजन व्यवस्था, बीएमओ खण्डसरा को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने खाद्य निरीक्षक खण्डसरा सर्किल को राशन सामग्री की व्यवस्था, बीईओ बेमेतरा को स्कूल भवन खुलवाने, पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं की उपचार करने के लिए अनुविभागय अधिकारी राजस्व बेमेतरा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।