December 22, 2024

जेटेया थाना के पुलिस जवानों को उच्च विधालय कोटगढ की छात्राओं ने बांधी राखी..देखिए खास खबर……..

जेटेया थाना के पुलिस जवानों को उच्च विधालय कोटगढ की छात्राओं ने बांधी राखी

गर्वितमातृभूमि जगन्नाथपुर न्युज -(रोहित मिश्रा) :- भाई बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास और समर्पण का त्योहार रक्षा बंधन जेटेया थाना के पुलिस कर्मियों ने उच्च विधालय कोटगढ की छात्राओं के साथ मनाया. उच्च विधालय कोटगढ की छात्राओं ने जेटेया थाना के थाना प्रभारी विपीन चंद्र महतो तथा आरक्षियों को काफी उत्साह व उमंग के साथ राखी बांधी और उनसे रक्षा करने का आर्शीवाद लिया. अपनी कलाईयों पर राखी बांधे देख जवानों के चेहरे खिल उठे. थाना प्रभारी श्री महतो व जवान हुये गद गद. अपने संबोधन में थाना प्रभारी श्री महतो ने छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य साधकर पढायी करें सफलता अवश्य मिलेगी. आगे श्री महतो ने कहा सभी विधार्थियों को 24 घंटे समय मिलते है,लेकिन कोई प्रथम श्रेणी से पास करते हैं,तो कोई तृतीय श्रेणी से. अंतर सिर्फ मेहनत का है. इस दरम्यान श्री महतो ने छात्रों को अपने कैरियर बनाने के कई टिप्स दिये और इसे जीवन में अमल करने का अनुरोध किया. कई बच्चों ने उनसे सवाल भी पूछे और उसने कानुन से संबंधित जानकारियाँ भी दीं.एक सवाल के जबाव में बच्चों ने पुलिस,डाक्टर और शिक्षक बनने का अपने लक्ष्य से भी श्री महतो को अवगत किया. मौके पर सेड प्रभारी मिथलेश कुमार व विप्रस के सचिव बाणेश्वर नायक, प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा,मो यासीन,बबिता नायक,रोयबारी केडाई,मोती पुरती,अनिता तिर्की,बुलबुल साव,वेलस कुजूर,संदीप गोप समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित थे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *