कुरुरता की हदें पार बेजुबान को बेरहमी से पीटा, मुख में बोरी डाल के फेका सोननदी में
लालमाटी के पुल से गाय को फेंका सोननदी में
पहले बेरहमी से पिटाई, बेजुबान से क्रूरता का वीडियो वायरल
जांजगीर /हसौद । लालमाटी ग्राम के सोननदी पुल से गाय का मुंह बांधकर सोन नदी में फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले क्रूर लोगों ने बेरहमी से गाय को पीटा जब उनका मन नहीं भरा तो मुंह में बोरी बांधकर नदी में फेंक दिया। इस मामले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालमाटी के सोननदी के ऊपर बने पुल पर गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का की बेरहमी से पिटाई की फिर उसके मुँह पर बोरी बांध के नदी में फेंक दिया। यह वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें साफ दिख रहा है कि 10-15 लोगों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा उसके पैरों को पूरी तरह तोड़कर, उसके सिर को डंडे से पीट-पीटकर तथा जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह पर बोरी बांध उसे बेजुबान पर बेरहमी से क्रूरता करते हुए कुछ लोगों ने इनका वीडियो बना लिया।
वीडियो में 10 से 15 लोग गाय को पकड़कर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पहले 5 लोगों ने गाय के चारों पैरों को पकड़ा फिर उसके थन पर डंडे से कई वार किया, फिर सिर पर कई वार किये तथा उसके पैरों को मार-मार के तोड़ डाला।
इतने से मन नहीं भरा तो उसके मुँह पर बोरी बांध के वीडियो ऐसा कि रूह कांप जाए उसे नदी में फेंक दिया।
नदी में फेंक दिया। भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ व प्रत्यक्षदर्शियों ने हसौद थाने जाकर आरोपियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु अपनी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई हैं जिसके बाद हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जिसके पश्चात
अधिकारियों द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं गई। कुछ ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि मवेशी किसान के फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे जिसकी वजह
से किसानों ने मिलकर इस कृत्य को
अंजाम दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं तथा वीडियो मुहिया करवया हैं जिस पर राहुल खूंटे, किरण जाटवर, कमल किशोर खूंटे, कुलदीप तथा 10 अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 429 आई.पी.सी. 4,10,11,छत्तीसगढ़ कृषक पशु पर्यवेक्षण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
योगेश पटेल, थाना प्रभारी हसौद