भोजली महोत्सव एवं भोजली प्रतियोगिता में जय लोधेश्वर महाराज जयकारे की गूंज… देवेन्द्र वर्मा दुर्ग सांसद प्रतिनिधि तेंदुआ
*भोजली महोत्सव एवं भोजली प्रतियोगिता में जय लोधेश्वर महाराज जयकारे की गूंज… देवेन्द्र वर्मा दुर्ग सांसद प्रतिनिधि तेंदुआ*
*विशाल मंच में 5 हजार से भी ज्यादा लोग होंगे भोजली महोत्सव एवं भोजली प्रतियोगिता में शामिल*
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ नवागढ़/ सम्बलपुर) – जय लोधेश्वर महाराज की गूंज तेंदुआ के पावन भुमि पर होगा भव्य संगम जहा विशाल मंच पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामी राजनेता करेंगे मंच पर शिरकथ छत्तीसगढ़ के धरोहर संस्कृति सभ्यता को बनाए रखने के लिए देवेंद्र वर्मा सांसद प्रतिनिधि दुर्ग तेंदुआ निवासी अपने ग्राम में भोजली महोत्सव व भोजली प्रतियोगिता का आयोजन रखा। इस मंच में पांच हजार लोगों से भी ज्यादा समाज के लोग आकर धार्मिक परंपराओं तथा छत्तीसगढ़ संस्कृति का झलक देखने को मिलेगा। गौरतलब हो की
इंद्र कुमार राजपूत सर्कल अध्यक्ष मारो लोधी समाज एवं ईश्वर सिंह लोधी सर्कल अध्यक्ष नवागढ़ लोधी समाज के मुख्य आतिथ्य में भोजली महोत्सव एवं भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू सुधा शिव तिवारी लोक गायक का कार्यक्रम रखा गया है
*नंदा जाही का रे… कविता के कवि मीर अली का होगा साहित्यिक प्रस्तुति*
राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत कवि मीर अली जिनकी रचना नंदा जाही का रे का कार्यक्रम 12 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को
शाम 6:00 से रात्रि 9:00 तक आयोजित होगा।
विशिष्ट अतिथि में बाबूलाल राजपूत रोहित वर्मा राजेश प्रेमलाल राजपूत देवेंद्र राजपूत रामखेलावन राजपूत दिलीप सिंह राजपूत,
अति विशिष्ट अतिथि में घनश्याम वर्मा जगदीश वर्मा जमुना प्रसाद वर्मा राजेंद्र वर्मा राजेंद्र पटेल अर्जुन सिंह राजपूत विष्णु राजपूत की विशेष आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र कुमार वर्मा सांसद प्रतिनिधि भाजपा पूर्व जिला महामंत्री लोधी समाज पूर्व जनपद प्रतिनिधि भाजपा जनपद पंचायत नवागढ़ ग्राम तेंदुआ ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी। जिसमें समाज प्रमुखों का जमावड़ा रहेगा साथ ही समाज हित में हो रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी साथ शैक्षणिक विकास एवं सामाजिक विकास की गतिविधियों को जोर देने के लिए प्रबलता से विचार विमर्श किया जाएगा।