श्रीमती लक्ष्मी नाग समाज सेविका लोक कलाकार के द्वारारक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार में समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिए गए
श्रीमती लक्ष्मी नाग समाज सेविका लोक कलाकार के द्वारा
रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार में समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दिए गए ,
गर्वित मातृभूमि/छत्तीसगढ़:- हमारे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर तीज त्यौहार पारंपरिक बेशबुषा , खान पान, बोली भाखा को बनाए रखने में उनका अहम भूमिका रहती है छत्तिसगढिया महिला क्रांति सेना कोरिया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व करते हुए समाज सेविका लोक कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मीनाग,विगत हो की हमारे छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के कला संस्कृति चारों तरफ विद्यमान, जहां लोगों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दे,आप को बता दे की हमारे छत्तीसगढ़ के लोक कला मंच से लक्ष्मी नाग जी को राजिम माघी पुन्नी मेला 2020 में सुवा नृत्य, महा गौरा गौरी एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव बरगढ़ राज खरसिया छत्तीसगढ़ 2021 से सम्मानित से नवाजा गया , छत्तीसगढ़ी लोककला मंच द्वारा सह सम्मान , विशाल महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन गरियाबंद नारी शक्ति से सम्मानित किया गया, आयोजक छत्तीसगढ़ी सर्व समाज महासंघ महिला प्रकोष्ठ दूल्हा देव महोत्सव 2021 दूल्हा देव सामाजिक समरसता सम्मान बसना महासमुंद से सम्मानित किया गया, यही नहीं छत्तीसगढ़ का गौरव उत्कृष्ट कार्य के सम्मानित शिवरात्रि महोत्सव चौहान सभा सरायपाली बसना महासमुंद जय बूढ़ादेव गांडा समाज सेवा समिति बिलासपुर 2018में सम्मानित , प्रदेश स्तरीय हमारा संगवारी सम्मेलन रायपुर 2019में सम्मानित, छत्तीसगढ़ चौहान गाड़ा कल्याण समिति कोरबा 2020 में सम्मानित, वीरांगना सावित्रीबाई फुले भारतीय दलित साहित्य अकादमी नेशनल अवार्ड 2019 दिल्ली में सम्मानित , जय दूल्हा देव महोत्सव चौहान सेना विश्व मातृभाषा दिवस हमर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति 2021 में सम्मानित आदि, मेरे छत्तीसगढ़ का संस्कृत धरोहर को बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ के आन बान शान समाज सेविका लोक कलाकार छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना अध्यक्ष कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ सर्व छत्तीसगढ़ गांडा समाज महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नाग जी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार में शुभकामनाएं दिए।