December 24, 2024

आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया

आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया

आई

गर्वित मातृभूमि/पश्चिमी सिंहभूम:- बुधवार,10 अगस्त 2022 पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा सेफ एंड रिस्पांसिबल माइग्रेशन के तहत वृहद स्तर पर आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया। उक्त वाहन क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर राज्य एवं दूसरे राज्य में काम करने वाले कामगारों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं श्रमिकों के सुरक्षित वापसी हेतु बनाए गए नियमों से आमजनों को अवगत कराया जाएगा। उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त ने बताया सेफ एंड रिस्पांसिबल माइग्रेशन कार्यक्रम के तहत जन-जन तक जानकारियों को साझा करने के लिए दो प्रचार वाहन को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर काम करने जाने वाले श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा तथा सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ते हुए सरकार द्वारा संचालित नियमों एवं सहायता हेतु संचालित योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य हेतु बाहर जाने वाले श्रमिकों को अपने अधिकार से जुड़ी जानकारी रहनी चाहिए, ताकि जिले के श्रमिक किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आएं तथा बाहर जाने से पूर्व वह स्वयं का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। जिससे विषम परिस्थिति में राज्य सरकार उन तक पहुंच कर उनकी सहायता कर सकें।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *