प्राकृतिक आपदा – बाढ़ से भवन क्षति के 58 प्रकरणों में 02 लाख 70 हजार रूपए से अधिक की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
प्राकृतिक आपदा – बाढ़ से भवन क्षति के 58 प्रकरणों में 02 लाख 70 हजार रूपए से अधिक की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- राज्य शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत हर संभव अनुदान सहायता दी जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले के पथरिया तहसील के तहसीलदार ने प्राकृतिक आपदा बाढ़ से भवन क्षति होने के 58 प्रकरणों में 02 लाख 70 हजार से अधिक की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। पथरिया क्षेत्र के तहसीलदार ने बताया कि ग्राम सल्फा के श्री रामलाल, उषा मानिकपुरी, अशोक विश्वकर्मा, गीताराम, अश्वनी कौशल, रामा ध्रुव, ईश्वर प्रसाद, राधेश्याम, मोहन, दुर्गा मानिकपुरी, शब्बीर खान, परेमिन, पुष्पलता, संतोषी, चम्पा साहू, जीवनलाल, पांचो बाई, प्रदीप कौशिक, रवि कुमार, विनोद, चन्द्रकांत ध्रुव, कुंती, रमेश कुमार, संगम, हिरौंदी, सीताराम, गीता, भागवत, सोनू सहारे, ललिता साहू, माला सहारे, राकेश साहू, शिवकुमार साहू, अमरनाथ, प्रभु, पवन कुमार, भरत, परमेश्वर, पूर्णिमा ध्रुव, शांतिबाई, रामेश्वरी, श्याम साहू, गेंदाबाई, ईश्वरी निषाद, सहोदरी, सकुन और अजय कौशल के लिए क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह श्री कुशकुमार, पुनउ, जानकीबाई, अमर सिंह निषाद, सोनकली निषाद, लक्ष्मीन, कुमारी यादव, पूजा, नरेश, लक्ष्मीन और ईश्वर ध्रुव के लिए क्रमशः बत्तीस-बत्तीस सौ रूपए की अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।