तख़तपुर में किया गया सांसद अरूण साव का आतिशबाजी के साथ भब्य स्वागत
तख़तपुर में किया गया सांसद अरूण साव का आतिशबाजी के साथ भब्य स्वागत
गर्वित मातृभूमि/तख़तपुर:- बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय अरुण साव जी को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं में एक नई उत्साह उमंग एवं जोश दिखाई दिया सभी कार्यकर्ताओं ने तखतपुर के पुराना बस स्टैंड में एकजुट होकर अरुण साव जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तखतपुर के पुराना बस स्टैंड पर अरूण साव जी के समर्थकों द्वारा एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया वही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर लोक सभा के लोकप्रिय सासंद अरूण साव जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी धन्यवाद देते हुए भाजपा पार्टी के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का संचार देखने को मिला इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजू सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय क्षत्री, बंशी पांडे नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष धनंजय सिह क्षत्री, पार्षद गण प्रतिभा काशी देवांगन शिव देवांगन पार्षद एवं महामंत्री नैन लाल साहू, पुष्पा नरेंद्र रात्रे युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव , किसान मोर्चा विश्व नाथ यादव, श्री मति मालती यादव, श्रीमती लता कश्यप, सुनील देवांगन सूरज देवांगन जनपद सदस्य प्रकाश पाटले, विक्रम सिंह ठाकुर आयुष ठाकुर प्रमोद ठाकुर किशन पांडे , लल्लन पांडे ओमकार सोनी, दिनेश पांडे रामराज अभिषेक पांडे नीरू ठाकुर नर्मदा धुरी, नरेंद्र , काशी देवांगन राजेश सोनी दिलीप तोलानी, संदीप साहू अंकेश देवांगन अश्वनी देवांगन संजय देवांगन आकाश ठाकुर दिनेश पांडे गुलजीत खुराना उपेंद्र खुराना राहुल ठाकुर मुकेश ताम्रकार, गजबे जी, सुनील देवांगन, निहाल साहु, जीत गेंदले,करण यादव, राहुल ठाकुर, अंकित अग्रवाल,आकाश ठाकुर, गजेन्द्र गुप्ता, सूरज देवांगन, शुभम पाण्डेय जी, कोमल ठाकुर, अश्वनी देवांगन, नानू मानिक पुरी, प्रमोद गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे